Kantara Chapter 1 से कन्नड़ सिनेमा को दुनियाभर में दिलाई पहचान, क्या KGF स्टार यश का मुकाबला कर पाएंगे ऋषभ शेट्टी?

Kantara Chapter 1 से कन्नड़ सिनेमा को दुनियाभर में दिलाई पहचान, क्या KGF स्टार यश का मुकाबला कर पाएंगे ऋषभ शेट्टी?

कन्नड़ सिनेमा का उदय

Rishab Shetty Film Kantara Chapter 1: एक समय ऐसा था जब साउथ फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तौर पर ही जानी जाती थी. लेकिन इस इंडस्ट्री ने पिछले कुछ सालों में विस्तार ले लिया है. अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री से निकलकर मलयालम सिनेमा ने भी अपनी पहचान बना ली है. वहीं दूसरी तरफ तमिल और तेलुगू फिल्मों का भी परचम लहराया है. अगर इतना कुछ साउथ इंडस्ट्री में हो रहा है तो भला कन्नड़ सिनेमा भी क्यों पीछे रहे.

साउथ सुपरस्टार यश ने सबसे पहले कन्नड़ सिनेमा की लोकप्रियता और सफलता की नींव रखी. अब उसपर ऋषभ शेट्टी बड़ी इमारत खड़ी करने की तैयारी में हैं. अब उनकी फिल्म कांतारा की वजह से कन्नड़ सिनेमा ऊंचाइयां छू रहा है. आइये जानते हैं कि दोनों कलाकारों का योगदान कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कैसा रहा है.

KGF स्टार यश पहले रॉकी भाई बनकर छाए

कन्नड़ सिनेमा में ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 से पहले केजीएफ फिल्म फ्रेंचाइजी ने दस्तक दी. इस फिल्म को फैंस का दुनियाभर में ढेर सारा प्यार मिला. पहले तो केजीएफ चैप्टर 1 ने माहौल बनाया और इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट तो और भी धांसू निकला और हर तरफ रॉकी भाई छा गए. देश से लेकर विदेशों तक फिल्म के चर्चे रहे और इस फिल्म की कमाई भी शानदार रही. लोगों ने सिर्फ फिल्म देखी ही नहीं बल्कि रॉकी भाई की स्टाइल से लेकर हाव-भाव तक कॉपी किए. इस फिल्म ने सिर्फ साउथ फिल्मों के प्रति लोगों का क्रेज ही नहीं बढ़ाया बल्कि फिल्म ने इंटरनेशनल लेवल पर कन्नड़ सिनेमा की लोकप्रियता तय कर दी.

यश के बाद ऋषभ शेट्टी की कांतारा का जलवा

यश जब कन्नड़ सिनेमा को अकेले ऊंचाइयों तक ले जा रहे थे उस दौरान उनके काम को कन्नड़ सिनेमा के मल्टीटैलेंटेड एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने आगे बढ़ाया. उनकी फिल्म कांतारा ने पहले माहौल बनाया और अब दुनियाभर में कांतारा चैप्टर 1 अपना अलग ही भौकाल जमाती नजर आ रही है. फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं और लगता है कि फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरती भी नजर आई है. ये कहना गलत नहीं होगा कि कन्नड़ सिनेमा की पॉपुलैरिटी पर ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 ने चार चांद लगा दिए हैं.

Yash

केजीएफ फिल्म सीरीज ने कितने कमाए?

रिपोर्ट्स की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ चैप्टर 1 ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था. इस कलेक्शन को कम नहीं कहा जाएगा. उस समय ये कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी थी. लेकिन बाद में इसके सीक्वल ने अलग ही लेवल पर कामियाबी दर्ज की और मामला करोड़ से अरब तक पहुंच गया. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के दूसरे पार्ट ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया और 1250 करोड़ से 1300 करोड़ रुपए के बीच में कमाई कर दे दिखा दी.

क्या ऋषभ शेट्टी तोड़ पाएंगे यश का रिकॉर्ड?

अब ऋषभ शेट्टी के पास इस पहाड़ को फांदने की बड़ी चुनौती होगी. देखने वाली बात होगी कि क्या कांतारा में इतना पोटेंशियल है कि वो यश की केजीएफ के रिकॉर्ड्स को डगमगा सके. फिलहाल तो यश को उनकी फैन फॉलोइंग बेस का भी काफी फायदा मिला था. अच्छे वर्ड ऑफ माउथ ने ऊपर से फिल्म का खेल और भी रोमांचक कर दिया था. लेकिन ऋषभ शेट्टी की फैन फॉलोइंग यश की तुलना में कम है. मगर फिल्म की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है. ऐसे में फिल्म को बेहतर वर्ड ऑफ माउथ मिलना तो तय है.

इसके पहले पार्ट ने 450 करोड़ के करीब दुनियाभर में कमाए थे. इस फिल्म को भी अच्छी स्टार्ट मिल गई है. भारत में फिल्म ने 2 दिन में 100 करोड़ पार कर लिया है. इसके अलावा फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा कमा डाले हैं. ऐसे में ये फिल्म अगर अपनी इस कमाई को 2 हफ्ते तक भी जारी रख पाती है तो साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने के साथ ही कन्नड़ सिनेमा के इतिहास की भी सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है. लेकिन उसके लिए अभी सफर बहुत लंबा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *