
ऋषभ शेट्टी
Rishab Shetty On Kantara Chapter 1: साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था और इसके ट्रेलर को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. अब फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ चुकी है. इसके लिए एक बार फिर से अभिनेता ने डबल जिम्मेदारी ली है. फिल्म में लीड रोल निभाने के अलावा ऋषभ ने इसका डायरेक्शन भी किया है.
अपनी मच अवेटेड फिल्म की रिलीज के मौके पर ऋषभ शेट्टी ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में फिल्म और शूटिंग से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें उनके परिवार ने कैसे उनका साथ दिया. वहीं एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि एक दिन शूट के वक्त उनकी बेटी ने उनके शरीर पर खून लगा देखा था और वो पूछ रही थी कि आपको किसने मारा है?
‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘कांतारा: द लीजेंड’ एक ही मौके पर क्यों हुई रिलीज?
ऋषभ से सवाल किया गया था कि पहले ‘कांतारा: द लीजेंड’ नवरात्रि के मौके पर रिलीज हुई थी और अब ‘कांतारा: चैप्टर 1’ दशहरे के मौके पर आई है. तो क्या कोई खास कनेक्शन है? इस पर अभिनेता ने कहा, ”मुझे लगता है कि ‘कांतारा’ इसी समय के आस-पास रिलीज होनी चाहिए. पहला पार्ट नवरात्रि के दौरान आया था और अब ‘कांतारा: चैप्टर 1’ दशहरे पर आ रही है. ये स्वाभाविक लगता है, मानो नियति हो.”
फिल्म शुरू करने से पहले किया था ये काम
ऋषभ से आगे पूछा गया था, ”क्या आपने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले कोई अनुष्ठान किया या आशीर्वाद लिया. सुना है आपने प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले पंजुरली देवता से अनुमति ली थी?” इस पर अभिनेता ने कहा, ”हां, हमेशा. जैसे लोग कोई बड़ा काम शुरू करने, घर बनाने या कुछ नया शुरू करने से पहले प्रार्थना करते हैं, हम भी आशीर्वाद लेते हैं. कांतारा में आस्था गहराई से मौजूद है और स्वाभाविक रूप से ये हमारे प्रोसेस का हिस्सा है.”
खून से लथपथ ऋषभ को देखकर ऐसे सवाल करती थी बेटी
ऋषभ से आगे पूछा गया था कि इस सफर में उनके परिवार ने उनका साथ कैसे दिया? इस पर अभिनेता ने बताया कि उनकी पत्नी प्रगति पिछली फिल्म की तरह की इस पिक्चर की भी डिजाइनर थीं और उन्होंने काफी काम संभाला है. वहीं आगे अभिनेता ने मुस्कुराते हुए कहा, “कभी-कभी मेरी बेटी सेट पर आती थी, मुझे खून से लथपथ देखकर पूछती थी- आपको किसने मारा?’ मेरे परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया है.”