
ऋषभ शेट्टी
Kantara Chapter 1: कन्नड़ सिनेमा के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने जो धमाका अपनी फिल्म ‘कंतारा’ से किया था, उससे भी बड़ा धमाका वो ‘कंतारा: चैप्टर 1’ से करते हुए नजर आ रहे हैं. ‘कंतारा: चैप्टर 1’ इसी महीने दशहरा के मौके पर रिलीज हुई थी और अब ये फिल्म 2025 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन चुकी है. फिल्म के करीब 25 दिनों बाद अब इससे जुड़ी एक ऐसी बात लोगों को पता चली है जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
जिन फैंस ने ‘कंतारा: चैप्टर 1’ देखी होगी उन्हें एक बूढ़े किरदार ‘मायकारा’ के बारे में भी पता होगा. हैरानी की बात ये है कि ये किरदार ऋषभ शेट्टी ने ही निभाया था. अब फिल्म से जुड़ा एक BTS वीडियो सामने आया है, जिसमें ऋषभ शेट्टी इस किरदार के लिए तैयार होते हुए नजर आ रहे हैं.
‘मायकारा’ बनने में लगते थे 6 घंटे
ऋषभ शेट्टी ने ‘कंतारा: चैप्टर 1’ के लिए हर मोर्चे पर जी तोड़ मेहनत की है. अब जब लोगों को ये पता लगा कि मायकारा के किरदार में भी वो ही थे तो ऋषभ शेट्टी की सोशल मीडया पर जमकर तारीफ हो रही है. होम्बले फिल्म्स ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋषभ शेट्टी को मायकारा का लुक दिया जा रहा है. इसमें बताया गया कि मायकारा बनने के लिए अभिनेता को 6 घंटे लगते थे. मेकअप आर्टिस्ट घंटों-घंटों उनका मेकअप किया करते थे.
फैंस के भी उड़ गए होश
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों को पता चला कि ऋषभ ही मायकारा थे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि ये तुम थे.” एक ने लिखा, ”कमाल है. मैं इस बदलाव को देखकर दंग रह गया. ऋषभ शेट्टी और उनकी शानदार टीम को सलाम.” एक अन्य के कमेंट किया, ”मुझे अभी भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा. इतने समय तक, मुझे लगता रहा कि मायकारा कोई और है और ऋषभ ने बस उसे डब किया है. लेकिन, ये तो वो ही हैं. ये अभिनय नहीं है, ये तो शुद्ध कला और अवास्तविक समर्पण है.”

‘कंतारा: चैप्टर 1’ की कमाई
कंतारा: चैप्टर 1 ने दो दिनों में ही भारत में 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे. फिल्म अब तक 25 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 590 करोड़ रुपये कमा चुकी है. वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 809 करोड़ से ज्यादा हो हो चुकी है. ये विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ को पछाड़कर 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है.




