Kantara Chapter 1: KGF स्टार यश ने देखी ‘कांतारा: चैप्टर 1’, Animal के डायरेक्टर को कैसी लगी ऋषभ शेट्टी की फिल्म?

Kantara Chapter 1: KGF स्टार यश ने देखी 'कांतारा: चैप्टर 1', Animal के डायरेक्टर को कैसी लगी ऋषभ शेट्टी की फिल्म?

‘कांतारा चैप्टर 1’

Sandeep Reddy Vanga On Kantara Chapter 1: बीते कुछ दिनों में सिनेमाघरों में फिल्मों की लाइन लगी थी, जिसमें परम सुंदरी, बागी 4, जॉली एलएलबी 3 जैसी पिक्चरों ने लोगों का मनोरंजन किया. लेकिन, अभी की बात करें, तो 2 अक्टूबर को सिनेमाघर में कमाल का क्लैश देखने को मिला है, जो कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के बीच हुआ. लोग दोनों ही फिल्मों को पसंद कर रहे हैं, लेकिन कुछ स्टार्स और फिल्ममेकर ‘कांतारा चैप्टर 1’ की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. फिल्म के पहले पार्ट को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था. फिल्म की रिलीज के बाद से फिल्मस्टार यश और फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा ने इसकी काफी तारीफ की है. दोनों ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की कहानी के साथ-साथ पूरे टीम की सराहना की है. इस फिल्म का डायरेक्शन भी ऋषभ शेट्टी ने किया है.

एक अद्भुत एक्सपीरियंस

यश की बात करें, तो उन्होंने पोस्ट में लिखा, “कंतारा चैप्टर 1: कन्नड़ और इंडियन सिनेमा के लिए नया मानक. ऋषभ शेट्टी आपका विश्वास, दृढ़ता और समर्पण हर फ्रेम में साफ झलकता है. एक राइटर, डायरेक्टर और एक्टर के तौर पर आपकी नजरें स्क्रीन पर एक अद्भुत एक्सपीरियंस में तब्दील हो जाती है. इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म में शामिल बाकी कलाकारों की एक्टिंग और क्रू मेंबर्स की मेहनत की भी तारीफ की है.

एक असल मास्टरपीस है

वहीं फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म के बारे में लिखा, कंतारा चैप्टर 1 एक असल मास्टरपीस है. इंडियन सिनेमा ने इससे पहले ऐसा कुछ कभी नहीं देखा. यह एक सिनेमैटिक तूफान है, बिल्कुल प्योर, डिवाइन और अटल. ऋषभ शेट्टी ने एक सच्चा वन-मैन शो पेश किया है, जिसे उन्होंने अकेले ही गढ़ा और निभाया है. फिल्म के बारे में बात करें, तो ये एक पौराणिक महाकाव्य एक्शन एडवेंचर है, जिसमें रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयराम, प्रमोद शेट्टी, प्रकाश थुमिनाद जैसे कमाल के कलाकार शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *