Kantara Chapter 1: छावा-सैयारा का खेल खत्म, लेकिन साउथ की इन दो फिल्मों से सावधान! पहले दिन कितना होगा कलेक्शन?

Kantara Chapter 1: छावा-सैयारा का खेल खत्म, लेकिन साउथ की इन दो फिल्मों से सावधान! पहले दिन कितना होगा कलेक्शन?

कितना कमा सकती है कांतारा चैप्टर 1?

Kantara Chapter 1 Box Office Predection Day 1: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से पिछले कुछ सालों से कई सारी ऐसी फिल्में आ रही हैं जो बवाल काट रही हैं. साल 2025 में भी रजनीकांत की फिल्म कुली और पवन कल्याण की फिल्म ओजी ने तगड़ी कमाई की. लेकिन अब इन फिल्मों का गेम बिगाड़ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 आ रही है. इस मूवी से सभी को काफी उम्मीदें भी हैं. फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती रुझान आ रहे हैं. आइये जानते हैं कि ओपनिंग डे पर फिल्म भारत में कितने की कमाई कर सकती है और हिंदी में इस फिल्म का कलेक्शन कितना हो सकता है.

ओपनिंग डे पर हिंदी में कितना कमाएगी कांतारा चैप्टर 1?

फिल्म की बात करें तो कांतारा चैप्टर 1 के साथ सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म को हर तरफ से सपोर्ट मिलने की संभावना है. फिल्म ओपनिंग डे पर भी काफी अच्छा कलेक्शन कर सकती है. आमतौर पर बिना हिंदी ऑडियंस के सपोर्ट के भी कई सारी फिल्में साउथ की ऐसी हैं जिन्होंने काफी अच्छा किया है. लेकिन ये फिल्म ऐसी है जिसे हिंदी से भी काफी अच्छी ऑडियंस मिलने की संभावना है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ हिंदी में ही ये फिल्म ओपनिंग डे पर 17 करोड़ रुपए कमा सकती है. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो पहले ऐसी संभावना था कि ये मूवी ओपनिंग डे पर 25 करोड़ कमा सकती थी. लेकिन अब इसकी कमाई के कम होने के आसार नजर आ रहे हैं.

भारत में कितनी हो सकती है कांतारा चैप्टर 1 की कमाई?

साउथ में तो इस फिल्म का चलना तय ही है. पहले पार्ट की हाइप और माइथोलॉजिकल लिंक इस फिल्म के कलेक्शन को काफी ऊंचाइयों तक ले जा सकता है. ट्रेड पंडितों का ऐसा मानना है कि फिल्म का ओपनिंग डे पर भारत में 30 करोड़ से ज्यादा कमाना तो तय है. लेकिन ये कलेक्शन इससे ज्यादा भी जा सकता है और 40 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है.

टूटेगा सैयारा-छावा का रिकॉर्ड

अगर ये फिल्म ओपनिंग डे पर 40 करोड़ कमा लेती है तो ये बॉलीवुड की साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म छावा का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ कमाए थे. वहीं सैयारा फिल्म ने 22 करोड़ कमाए थे. सलमान खान की सिकंदर ने 26 करोड़ कमाए थे. वहीं कांतारा चैप्टर 1 इन तीनों ही फिल्मों को आसानी से पीछे छोड़ सकती है.

कुली-ओजी से पार पाना मुश्किल

अगर ऋषभ शेट्टी की फिल्म बॉलीवुड की फिल्मों का काम तमाम कर भी लेगी तो उसके सामने साउथ की ही दो फिल्में चट्टान की तरह खड़ी हैं. एक तरफ पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हिम ओजी है जिसने ओपनिंग डे पर 84 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरी तरफ रजनीकांत की फिल्म कुली है जिसने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ भारत में कमाए थे. इन दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ना लेकिन कांतारा के बस की बात नजर नहीं आ रही है. लेकिन ये भी देखना अहम होगा कि फिल्म को विदेशों से कितना रुपए मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *