
कांतारा ने तीसरे दिन कितने का कारोबार किया है?
Kantara chapter 1 Box Office Collection Of Day 3: ऋषभ शेट्टी को क्यों डायरेक्शन में भी बेस्ट कहा जाता है, एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया है. बाकी रही बात एक्टिंग की, तो इसमें कोई सवाल उठा भी नहीं सकता. उन्होंने ‘कांतारा चैप्टर 1’ में अपने परफॉर्मेंस से बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ धुआं उठाया, बल्कि मामला इससे कई ज्यादा है. उनकी फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन कंप्लीट हो चुके हैं. जहां पहले ही दिन 50 करोड़ रुपये कमा लिए थे. दूसरे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अब एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बॉलीवुड को इन साउथ फिल्मों से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. कैसे किसी कहानी को बड़े पर्दे पर कहा जाता है, यही टॉप प्वाइंट है. खैर छप्परफाड़ कमाई के बीच जानिए तीसरे दिन कितने कमाए.
न सिर्फ ऋषभ शेट्टी, बल्कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ में कई एक्टर्स ने अपने परफॉर्मेंस से इम्प्रेस किया है. जिसमें रुक्मिणी वसंत और गुलशन दैवेया भी शामिल है. हर एक एक्टर का बेस्ट परफॉर्मेंस ही इस फिल्म को सॉलिड बनाता है. फिल्म की इतनी तगड़ी कमाई की वजह पहले तो खुद ऋषभ शेट्टी हैं. वहीं फिल्म में ऐसी बहुत सी छोटी-छोटी चीजें हैं, जिनकी तारीफ होनी बनती है. जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक, स्क्रीनप्ले और VFX शामिल हैं.
तीसरे दिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कितने छापे?
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही शनिवार को 55.25 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ ही फिल्म ने सिर्फ भारत से ही तीन दिनों में 163.1 करोड़ का कारोबार कर लिया है. अच्छी बात यह है कि पिछले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, अभी संडे भी बचा है, जिस दिन फिल्म का कलेक्शन और बढ़ेगा. जिसके बाद वीक डेज में असली परीक्षा शुरू होगी. हालांकि, उससे भी बेहतर यह है कि हिंदी में फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है.
पहले दिन भारत से ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 61.85 करोड़ कमाए थे. वहीं, दूसरे दिन का कलेक्शन 46 करोड़ रुपये रहा. जबकि, तीसरे दिन 55.25 करोड़ का कलेक्शन हुआ है. 163 करोड़ के बाद फिल्म का अगला टारगेट 200 करोड़ होगा. हालांकि, तीन ही दिनों में फिल्म ने बजट भी निकाल लिया है. जो कि 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा था. अब फिल्म पूरी तरह से प्रॉफिट में चल रही है.
हिंदी में तीन दिनों में काटा भौकाल
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन हिंदी में 18.5 करोड़ कमाए थे. जो कि दूसरे दिन काफी कम हुआ था. सिर्फ 12.5 करोड़ की कमाई के साथ लिस्ट में बनी थी. हालांकि, तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 19 करोड़ कमाए हैं. जो कि अबतक सबसे ज्यादा है. संडे को फिल्म टोटल कितने करोड़ का कलेक्शन करती है, देखने वाली बात होगी. क्योंकि तीन दिनों में फिल्म ने सिर्फ हिंदी से भी 50 करोड़ कमा लिए हैं.