Kantara Chapter 1 Box Office: 6 दिन, 400 करोड़ पार… ऋषभ शेट्टी का ‘भौकाल’, 6 दिनों में लाए तूफान, फिर भी टूट जाएगा 1000 करोड़ का सपना!

Kantara Chapter 1 Box Office: 6 दिन, 400 करोड़ पार... ऋषभ शेट्टी का 'भौकाल', 6 दिनों में लाए तूफान, फिर भी टूट जाएगा 1000 करोड़ का सपना!

कांतारा ने 6 दिनों में कितने कमाए?

Kantara Chapter 1 Box Office Collection: 2 अक्टूबर को दो फिल्में आमने-सामने आईं. एक ओर वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमार’, तो दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’. जहां एक ओर बॉलीवुड फिल्म का काम पूरी तरह से तमाम हो गया है, तो वहीं पैन इंडिया फिल्म ने 6 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले मंडे को फिल्म को बेशक करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा था. पर अब छठे दिन पिक्चर ने फिर पैर जमा लिए हैं. मेकर्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है. जानिए कितना बिजनेस हुआ है और कैसे 1000 करोड़ का सपना टूट सकता है.

बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ऋषभ शेट्टी का नाम गूंज रहा है. साथ ही बाकी जगहों पर उनका काम बोल रहा है. जो उन्होंने ‘कांतारा चैप्टर 1’ में किया है. फिल्म ने पहले मंगलवार को अच्छा होल्ड बनाए रखा है. वैसे भी दिवाली तक पिक्चर के लिए कमाई करने का पूरा मौका है. लेकिन 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए वर्ल्डवाइड कलेक्शन की अहम भूमिका रहेगी. जहां मामला कुछ बिगड़ रहा है.

छठे दिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई

हाल ही में सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसके मुताबिक, पिक्चर ने भारत से टोटल 290.25 करोड़ का कारोबार किया है. जी हां एक रिकॉर्ड बनते-बनते रह गया. फिल्म छठे दिन नए क्लब में एंट्री नहीं कर पाई. हालांकि, पहले मंगलवार को भारत से 33.5 करोड़ का कारोबार हुआ, जो बीते दिन से कुछ करोड़ रुपये ज्यादा है. वहीं छठे दिन कन्नड़ से 13 करोड़, तेलुगु से 4.75 करोड़, हिंदी से 11 करोड़ कमाए है. वहीं तमिल से बिजनेस 2.5 करोड़ और मलयालम से 2.25 करोड़ हुआ है.

हालांकि, 6 दिनों की भारत से टोटल कमाई की बात की जाए, तो फिल्म ने कन्नड़ से 89.35 करोड़ का बिजनेस किया है. जबकि, तेलुगु से 57.4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. हिंदी में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया गया है, जो है- 93.25 करोड़. जल्ज ही सिर्फ हिंदी से 100 करोड़ पार हो जाएंगे. वहीं तमिल से 27.25 करोड़ और मलयालम से 23 करोड़ का कारोबार हुआ है.

क्यों टूट सकता है 1000 करोड़ का सपना?

इस साल अबतक किसी भी फिल्म ने 1000 करोड़ का कारोबार नहीं किया है. यूं तो फैन्स को उम्मीद होगी कि ऋषभ शेट्टी ही उस माइलस्टोन को हासिल करें. पर यह इतना मुश्किल क्यों है बताते हैं. दरअसल दुनियाभर से फिल्म ने पांच दिनों में 368 करोड़ छाप लिए थे. पर वहीं, अब कमाई बढ़ने के साथ ही 400 करोड़ हो गए हैं. पर अब क्योंकि बड़ी इंडियन फिल्म कहलाने की परिभाषा ही 1000 करोड़ है, तो फिल्म से भी उम्मीद है. पर नॉर्थ अमेरिका में फिल्म को काफी स्लो स्टार्ट मिला है. 1.7 मिलियन डॉलर की ओपनिंगं के बाद रविवार तक फिल्म बस 2.2 मिलियन डॉलर तक ही पहुंच पाई.

अगर इतना स्लो कारोबार रहा, तो फिर 1000 करोड़ कमाने मुश्किल हा जाएंगे. फिल्म को नॉर्थ अमेरिका से भी 6 मिलियन डॉलर से ज्यादा का बिजनेस करना होगा. दरअसल पठान, जवान, RRR ने भी वहां से इतना ही कारोबार किया था, जो 1000 करोड़ कमाने में सफल रही थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *