Kantara 1 Vs SSKTK: रिलीज से पहले ही वरुण धवन ढेर! एडवांस बुकिंग में ऋषभ शेट्टी का ‘राज’, पहले दिन होगी छप्परफाड़ कमाई

Kantara 1 Vs SSKTK: रिलीज से पहले ही वरुण धवन ढेर! एडवांस बुकिंग में ऋषभ शेट्टी का 'राज', पहले दिन होगी छप्परफाड़ कमाई

एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी?

Kantara 1 Vs SSKTK Advance Booking: बस कुछ घंटों की बात है. फिर एक तरफ वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ होगी, तो दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’. बॉक्स ऑफिस क्लैश से पहले ही दोनों फिल्मों की जंग शुरू हो चुकी है. एडवांस बुकिंग में दोनों ही फिल्में अपना बेस्ट देने की कोशिशों में लगी हुई है. पर मामला एकतरफा है. यूं तो कांतारा का नया चैप्टर एक पैन इंडिया फिल्म है, पर वरुण धवन पहले ही दिन टक्कर में भी नहीं हैं. न सिर्फ साउथ, बल्कि कांतारा का क्रेज पूरे देशभर में देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म ने वरुण को धोबी पछाड़ दी है. जानिए एडवांस बुकिंग में कौन कितना आगे चल रहा है?

दरअसल ऋषभ शेट्टी का पूरा फोकस नॉर्थ इंडिया की ही तरफ है. यही वजह है कि आखिरी समय पर दिलजीत दोसांझ को एक गाने के लिए अप्रोच किया गया था. वहीं, वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या और रोहित मिलकर तगड़ा प्रमोशन कर रहे हैं. पर एडवांस बुकिंग में धर्मा प्रोडक्शंस की एक नहीं चलने वाली. क्योंकि एडवांस बुकिंग के आकंड़े कुछ और ही बता रहे हैं. जानिए पहले दिन कौन कितने करोड़ की कमाई करने वाला है.

‘सनी संस्कारी’ की एडवांस बुकिंग कितनी?

हाल ही में सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसके मुताबिक, वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने एडवांस बुकिंग से 1.12 करोड़ का कारोबार कर लिया है. जो कि ब्लॉक सीट्स के साथ 2.24 करोड़ रुपये है. जबकि, फिल्म ने 1 अक्टूबर की सुबह 7 बजे तक 28 हजार 149 टिकट बेच दिए थे. वहीं, 3 हजार 395 शोज फाइनल हो चुके हैं. सबसे ज्यादा कमाई ब्लॉक सीट्स के साथ अबतक महाराष्ट्र से होती दिख रही हैं. आंकड़े बताते हैं कि 33.41 लाख का ग्रॉस कलेक्शन यहां से हुआ है. दरअसल यह एडवांस बुकिंग पहले दिन यानी 2 अक्टूबर के लिए हो रही है.

‘कांतारा चैप्टर 1’ का तूफान आ रहा

ऋषभ शेट्टी की फिल्म को एडवांस बुकिंग में तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अबतक एडवांस बुकिंग से 17.97 करोड़ का कारोबार कर लिया है. जबकि, ब्लॉक सीट्स के साथ यह कलेक्शन 29.61 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. वहीं देशभर से फिल्म के अबतक 6 लाख 10 हजार 273 टिकट बिक गए हैं. जबकि, 18 हजार 908 शोज फाइनल किए जा चुके हैं. कन्नड़ में अबतक 1 लाख 97 हजार 725 टिकट बेचे गए हैं. जबकि, हिंदी के Dolby Cine में 2 लाख 39 हजार 566 टिकट बिक गए हैं. यानी नॉर्थ इंडिया में भी माहौल पूरी तरह से सेट है. खासकर कर्नाटक में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *