
Govt Employee Asks For Bribe In Kanpur Video: कानपुर विकास प्राधिकरण में कार्यरत एक क्लर्क को कैमरे पर रिश्वत लेते हुए रिकॉर्ड किया गया है। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। क्लिप देख यूजर्स सरकारी कर्मचारी पर तगड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित के.डी.ए ऊर्फ कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी, में काम करने वाले एक क्लर्क का पूरी रंगबाजी के साथ रिश्वत लेते कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है। क्लिप में वह शख्स रिश्वत में मिली रकम को बांटने की बात करता नजर आता है। साथ ही, वह सरकारी ऑफिस में आए शख्स को और किसी को पैसे न देने की बात कहता भी नजर आता है।
करीब 5 मिनट लंबे वीडियो में शख्स अपने स्टिंग ऑपरेशन के तहत इस घटना को अंजाम देता है। इस बात से सरकारी कर्मचारी भी अंजान होता है कि उसका वीडियो रिकॉर्ड किया गया है। ऐसे में वह खुलकर वह सब कुछ बोल देता है। जो उसे नहीं बोलना होता है। इस क्लिप को देख अब लोग उस पर कार्रवाई की मांग करते नजर आ रहे हैं।
काउंट करके दूंगा…
इस वीडियो में एक शख्स क्लर्क के कमरे में घुसता है और उससे कहता है कि लो भैय्या काउंट करके दे रहे हैं। शख्स कहता है कि अभी तुम्हारे प्रकाश भाई भी 1800 रुपये लिए थे। यह सुनकर क्लर्क कहता है कि ‘10, 680’ दे दो। जो होगा काट के ले लेना। क्लर्क बताता है कि इस पैसे में प्रकाश और मनोज को भी देना है। क्लिप में वह पैसे के बटवारें की बात करता है।
क्लिप में क्लर्क आपस में बटवारें के लिए पैसे मांगता हुआ नजर आता है। जिसके बाद क्लिप के अंत में यह बातचीत खत्म हो जाती है। 5 मिनट की इस वीडियो में क्लर्क और उस शख्स के बीच हिसाब-किताब को लेकर काफी बातचीत होती है।
X पर इस वीडियो को @priyarajputlive ने पोस्ट करते हुए लिखा- कानपुर में विकास प्राधिकरण के लिपिक का घूस लेते वीडियो वायरल। वीडियो में लिपिक रुपए लेकर बंटवारे की कर रहा है बात। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक हजारों बार देखा जा चुका था। जबकि कई यूजर्स ने पोस्ट को लाइक करते हुए इस पर कमेंट भी किया था।