अभी अभीः घर पर हमले और पुलिस से परेशान अल्लू अर्जुन का शॉकिंग फैसला-आप भी जानें “ • ˌ

Just now: Troubled by the attack on his house and the police, Allu Arjun takes a shocking decision - you should also know
Just now: Troubled by the attack on his house and the police, Allu Arjun takes a shocking decision – you should also know

इस खबर को शेयर करें

Allu Arjun Hyderabad Home Covered: हैदराबाद पुलिस स्टेशन में 4 घंटे चली पूछताछ के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने बड़ा फैसला लिया है. एक्टर के घर के बाहर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इस हमले के बाद एक्टर ने बच्चों को सेफ जगह शिफ्ट कर दिया था. लेकिन अब एक और बड़ा फैसला लिया है. जिसने सभी को चौंका दिया है. इस फैसले का असर ऐसा हुआ कि एक्टर के घर के बाहर का वीडियो फिर से वायरल हो रहा है.

घर को कराया व्हाइट शीट से कवर
अपने हैदराबाद के जुबली हिल्स वाले घर के मेन इंट्रेस को एक्टर ने व्हाइट चादर से ढकवाया है. जिसका वीडियो मिनटों में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर के घर के गेट पर व्हाइट शीट कारीगर लगा रहे हैं. ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है. देखिए घर के बाहर का ये वीडियो…

घर के बाहर हुआ था जोरदार हंगामा

दरअसल, रविवार को ‘पुष्पा 2’ एक्टर के घर के बाहर लोगों ने हमला किया था. आसपास की चीजों को नुकसान पहुंचाया था और तख्ती लेकर काफी देर तक बवाल मचाते रहे थे. बताया गया कि सुरक्षाकर्मियों के साथ भी मारपीट की. इस घटना में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया था. अब 6 के 6 आरोपियों को बिना किसी शर्त और जुर्माना के जमानत मिल गई है.

घर के बाहर सुरक्षा टाइट
अल्लू अर्जुन हैदराबाद में जुबली हिल्स में रहते हैं. यहीं उनका आलीशान बंगला है. तोड़फोड़ की घटना के बाद एक्टर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं एक्टर के घर के बाहर से सामने आई वीडियो आया है जिसमें सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आपको बता दें, अल्लू को हैदराबाद पुलिस स्टेशन में संध्या थिएटर के बाहर हुए हादसे को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद उनके कई तीखे सवाल पुलिस ने दागे.