अभी अभीः भारतीय सिनेमा महान निर्देशक की अचानक हुई मौत, गम में डूबा पूरा बॉलीवुड-पीएम मोदी से लेकर “ • ˌ

Just now: Sudden death of great director of Indian cinema, entire Bollywood is in grief- from PM Modi to...
Just now: Sudden death of great director of Indian cinema, entire Bollywood is in grief- from PM Modi to…

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। हाल ही में उन्होंने अपना बर्थडे मनाया था। हालांकि, अब इस दिग्गज निर्माता और निर्देशक ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारी का सामना कर रहे थे।

भारत सरकार ने बेनेगल को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया था। साल 1976 में उन्हें पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से नवाजा गया था। उनकी सफल फिल्मों का जिक्र होता है तो सबसे पहले मंथन, जुबैदा और सरदारी बेगम जैसी मूवीज का नाम याद आता है।

हाल ही में मनाया था 90वां जन्मदिन
श्याम बेनेगल के जाने से फिल्म इंडस्ट्री को जो क्षति हुई है, उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 23 दिसंबर को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली। बता दें कि उन्होंने हाल ही में अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। उनके बर्थडे के जश्न की तस्वीर बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिलाई पहचान
फिल्मी दुनिया में श्याम बेनेगल वो नाम है, जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्देशन किया है। इस दिग्गज निर्देशक ने अंकुर फिल्म से बतौर डायरेक्टर काम शुरू किया था। फिल्म की कहानी भी स्पेशल थी। 1974 में आई इस मूवी ने उस समय के समाजिक मुद्धों को शानदार ढंग से दिखाया था। इस मूवी के जरिए उन्होंने अंतरारष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम की।

सिनेमा जगत में कहा जाता है कि किसी कलाकार को पॉपुलर बनाने के पीछे काफी हद तक निर्देशक और निर्माता का हाथ होता है। श्याम बेनेगल के नाम भी हिंदी सिनेमा को कुछ बेहतरीन कलाकार देने का रिकॉर्ड है।उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी और स्मिता पाटिल जैसे बेहतरीन कलाकर दिए हैं।