अभी अभीः शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से देश हैरान-घर पहुंची फॉरेंसिक टीम .

अभी अभीः शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से देश हैरान-घर पहुंची फॉरेंसिक टीम .

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की डेथ की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के पति एक्टर पराग त्यागी उन्हें बीती रात मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस की डेथ के कारण को कार्डियक अरेस्ट बताया गया है, हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की गई है। अब कुछ वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें फॉरेंसिक टीम शेफाली के घर जांच के लिए पहुंची है।

शेफाली के घर पहुंची फॉरेंसिक टीम
बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भैयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 2 वीडियोज शेयर किए हैं। इन वीडियो में फॉरेंसिक की टीम और पुलिस को एक्ट्रेस के घर के बाहर देखा जा सकता है। बताया जा रहा है फॉरेंसिक की टीम एक्ट्रेस की डेथ के दौरान की परिस्थितियों की जांच के लिए पहुंची हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्शन
इन वीडियोस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फोरेंसिक जांच होने पर हैरानी जताई है। एक यूजर ने लिखा, ‘फॉरेंसिक टीम, क्यों, क्या हुआ है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यकीन नहीं हो रहा है शेफाली नहीं रही’, एक यूजर ने लिखा, ‘पोस्टमार्टम में कुछ आया है क्या?’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक दो दिन पहले किसी की पार्टी में नाच रही थी, जब लोगों ने बुरे कमेंट किए थे। अब वो नहीं रही’, एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान उसकी आत्मा को शांति दे’।

शेफाली नहीं रहीं
बता दें, कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की डेथ की खबर सामने आई है। एक्ट्रेस सिर्फ 42 साल की थीं। रिपोर्ट सामने आई है कि एक्ट्रेस डेथ बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल भेजा गया है। अली गोनी, दिव्यांका त्रिपाठी, मीका सिंह समेत कई सेलेब्रिटीज ने एक्ट्रेस की डेथ पर शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *