अभी अभीः अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को लेकर आई बडी खबर, AIIMS में डॉक्टरों नें…,˖ “ ‧‧ .

अभी अभीः अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को लेकर आई बडी खबर, AIIMS में डॉक्टरों नें…,˖ “ ‧‧ .
Just now: Big news about underworld don Chhota Rajan, doctors at AIIMS…

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्थित तिहाड़ जेल (Tihar jail) में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Underworld don Chhota Rajan) को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के अनुसार, राजन को साइनस संबंधी समस्या है, जिसके लिए डॉक्टरों ने सर्जरी की संभावना जताई है.

बता दें कि छोटा राजन को कई संगीन आपराधिक मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है. वह पिछले कुछ समय से तिहाड़ जेल में बंद है. सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में छोटा राजन की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद राजन को एम्स ले जाया गया, जहां जांच के दौरान पता चला कि छोटा राजन साइनस की समस्या से जूझ रहा है. डॉक्टरों ने कहा है कि हो सकता है कि सर्जरी भी करनी पड़े. फिलहाल छोटा राजन को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.

छोटा राजन को पहले भी कई स्वास्थ्य समस्याएं रही हैं. यह पहली बार नहीं है, जब अंडरवर्ल्ड डॉन को जेल से बाहर इलाज के लिए ले जाया गया हो. जेल प्रशासन ने कहा है कि छोटा राजन की हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक इलाज किया जा रहा है. एम्स में छोटा राजन की सर्जरी कब होगी और यह कितनी गंभीर है, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें कि छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निखलजे है, जो मुंबई अंडरवर्ल्ड का बड़ा नाम रहा है. उसे साल 2015 में इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार किया गया था और भारत लाया गया था. तब से वह कई आपराधिक मामलों में सजा काट रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *