अभी अभीः रूस में 9/11 जैसा हमलाः तीन इमारतों से टकराये बडे-बडे ड्रोन-मची तबाही “ • ˌ

Just now: 9/11 like attack in Russia: Big drones hit three buildings causing devastation
Just now: 9/11 like attack in Russia: Big drones hit three buildings causing devastation

इस खबर को शेयर करें

मॉस्को। Russia Kazan attack रूस में कजान शहर में 9/11 जैसा हमला हुआ है। कजान की तीन बड़ी इमारतों में ड्रोन अटैक हुआ। इमारतों में ड्रोन के टकराने का फुटेज भी सामने आया है। इसके चलते रूस में हड़कंप मच गया है।

कजान एयरपोर्ट को किया गया बंद
कजान (Russia News) हवाई अड्डे को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। उड़ानों के आगमन और प्रस्थान पर रोक लगा दी गई है। रूस के विमानन निगरानी संस्था रोसावियात्सिया ने शनिवार को टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के माध्यम से कहा, शहर (Kazan attack) पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद ये कदम उठाया गया है।

हाई राइज बिल्डिंग पर आठ ड्रोन हमले
रूसी राज्य समाचार एजेंसी TASS ने मॉस्को से लगभग 800 किमी पूर्व में स्थित शहर कजान में एक रिहायशी परिसर पर ड्रोन हमले की सूचना दी है। एजेंसी ने बताया कि रिहायशी हाई राइज बिल्डिंग पर आठ ड्रोन हमले हुए हैं। एजेंसियों ने स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रूस की सुरक्षा सेवाओं के जुड़े बाजा टेलीग्राम चैनल ने एक असत्यापित वीडियो फुटेज भी जारी की है। इसमें एक ड्रोन ऊंची इमारत से टकराते हुए दिखाई देता है। ड्रोन के टकराते ही एक बड़ा आग का गोला बनता है और इमारत क्षतिग्रस्त होती दिखती है।

रूस का यूक्रेन पर आरोप
रूसी रक्षा मंत्रालय ने हमले के बाद आरोप लगाया कि इसके पीछे यूक्रेन (Russia ukraine war) का हाथ है। रूस ने कहा कि यूक्रेन ने ये बड़ी गलत कर दी है।

रूस का कजान शहर 2024 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए चर्चा में रहा। वहीं, इसे रूस की तीसरी राजधानी भी कहा जाता है। 2018 में यहीं पर फीफा वर्ल्ड कप आयोजित किया गया था। यहां भारत भी अपना दूतावास खोलने वाला है।

यूक्रेन से 1400 किमी दूर है कजान
रूस का कजान शहर यूक्रेन के कीव से करीब 1400 किलोमीटर की दूरी पर है। बता दें कि रूस-यूक्रेन में 24 फरवरी 2022 से जंग चल रही है। यूक्रेन पर रूस के सैन्य अभियान की शुरुआत कर उसके कई शहर तबाह कर दिए।