नए साल से ठीक पहले शुक्र और शनि बनाएंगे युति, ये 3 राशि वाले हो जाएं सावधान! “ • ˌ

Shukra Aur Shani Ki Yuti: ज्योतिष शास्त्र कहता है कि शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन हर 26 दिनों में होता है. एक बार फिर शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. शुक्र ग्रह जब भी राशि परिवर्तन करते हैं, तो किसी न किसी अन्य ग्रह के साथ युति बनाते हैं. इस बार भी शुक्र युति बनाने वाले हैं. शुक्र शनि के साथ युति बनाने जा रहे हैं. दरअसल, शुक्र का राशि परिवर्तन 28 दिसंबर को होने जा रहा है.

शुक्र 28 दिसंबर को रात 11 बजकर 28 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस राशि के स्वामी शनि पहले से ही यहां गोचर कर रहे हैं. शुक्र के कुंभ राशि में जाने के बाद दोनों ग्रहों की युति बनेगी. शुक्र और शनि की युति का सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान इन तीन राशियों को बेहद संभलकर रहने की आवश्यकता होगी. आइए जानते हैं ये तीन राशियां कौनसी हैं.

धनु राशि

इस राशि के तीसरे भाव में शुक्र और शनि की युति का निर्माण होगा. इस दौरान धनु राशि के जातकों को बेकार के खर्च परेशान कर सकते हैं. यही नहीं कर्ज या उधार भी लेना पड़ सकता है. कोर्ट कहचरी के नए मामले परेशानियां खड़ी कर सकते हैं. जीवनसाथी से मतभेद होने की संभावना है. इस दौरान धैर्य और शांति बनाए रखने की जरुरत है.

मीन राशि

इस राशि के जातकों के लिए शुक्र और शनि की युति समास्याएं बढ़ा सकती है. मीन राशि के 12वें भाव में शुक्र और शनि की युति होगी. इस दौरान मीन राशि के जातकों की आर्थिक हालत थोड़ी बुरी हो सकती है. कारोबार या नौकरी में कोई फैसला करने से पहले बहुत सोच विचार करें, नहीं तो नुकसान हो सकता है. इस दौरान यात्रा करते समय सावधानियां अवश्य रखें.

कन्या राशि

शुक्र और शनि इस राशि के छठे भाव में युति बनाएंगे. इस दौरान कन्या राशि वालों के समाने बेकार के खर्च आ सकते हैं, जो उन्हें परेशानी में डाल सकते हैं. साथ ही इच्छाओं की पूर्ति न होने की वजह से तनाव हो सकता है. आर्थिक हालात पर भी बुरा असर पड़ने की संभावनाएं प्रबल हैं. इस दौरान सेहत और लाइफस्टाइल का खास खयाल रखें.

ये भी पढ़ें:Shani Pradosh Vrat Upay: साल के आखिरी शनि प्रदोष व्रत पर जरूर करें ये काम, नए साल में नहीं होगी धन की कमी!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.