‘एक देश एक चुनाव’ बिल पर JPC का ऐलान आज, सरकार लोकसभा में लाएगी प्रस्ताव “ >.

'एक देश एक चुनाव' बिल पर JPC का ऐलान आज, सरकार लोकसभा में लाएगी प्रस्ताव

लोकसभा.Image Credit source: PTI

एक देश एक चुनाव से संबंधित बिल की समीक्षा के लिए संयुक्त संसदीय समिति की आज घोषणा होगी. सरकार इसके लिए लोकसभा में आज प्रस्ताव लाएगी. खास बात ये कि जेपीसी में अब 31 की बजाए 39 सदस्य होंगे यानी जेपीसी में अब आठ और सदस्य होंगे. अब इसमें लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 सदस्यों के बजाय लोकसभा से 27 और राज्यसभा से 12 सदस्य होंगे.

जेपीसी में अब कुल 39 सदस्य होंगे. कुछ दलों की आपत्ति के बाद जेपीसी में सदस्यों की संख्या बढाने का फैसला किया गया है. दरअसल शिवसेना उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे और कुछ अन्य दलों ने यह कहा था कि उनके दल ये किसी भी सदस्य को जेपीसी में शामिल नहीं किया गया है जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों को प्रतिनिधित्व देने के लिए जेपीसी में सदस्यों की संख्या बढाने का फैसला किया गया.

जेपीसी में नए सदस्यों में शिवसेना यूबीटी से अनिल देसाई, समाजवादी पार्टी से छोटेलाल, बीजेपी से वैजयंत पांडा और संजय जयसवाल
लोजपा (रामविलास) से शांभवी चौधरी और सीपीएम से के. राधाकृष्णन शामिल हैं.

लोकसभा से जेपीसी में

  • बीजेपी-12
  • कांग्रेस-3
  • सपा-2
  • टीएमसी-1
  • शिंदे सेना-1
  • शिवसेना यूबीटी-1
  • एनसीपी-1
  • एलजेपी-1
  • जनसेना-1
  • आरएलडी-1
  • सीपीएम-1
  • डीएमके-1
  • टीडीपी-1

बजट सत्र के आखिरी हफ्ते में पेश होगी रिपोर्ट

कांग्रेस से समिति में लोकसभा से प्रियंका गांधी, सुखदेव भगत और मनीष तिवारी होंगे. ये कमिटी अगले सत्र यानी बजट सत्र के अंतिम सप्ताह के पहले दिन अपना रिपोर्ट संसद में पेश करेगी.