3 दिन में ही Jolly LLB 3 ने वसूला अपना बजट? अक्षय कुमार-अरशद वारसी का धमाकेदार कमबैक

3 दिन में ही Jolly LLB 3 ने वसूला अपना बजट? अक्षय कुमार-अरशद वारसी का धमाकेदार कमबैक

जॉली एलएलबी 3 ने दुनियाभर में कितने कमाए?

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 का जलवा हर तरफ देखने को मिल रहा है. फिल्म के फर्स्ट वीकेंड की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. इस फिल्म का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बना हुआ है और फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही अधिकतर फिल्मों के कलेक्शन का गेम ही बिगाड़ दिया है. फिल्म का कलेक्शन ताबड़तोड़ जा रहा है. आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में कितनी कमाई की है और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना पहुंच गया है.

भारत में जॉली एलएलबी 3 ने कितने कमाए?

भारत में ओपनिंग डे पर जॉली एलएलबी 3 ने 12.5 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके बाद से इस फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती ही नजर आई है. फिल्म ने दूसरे दिन भारत में 20 करोड़ कमाए और रविवार के दिन भी फिल्म की कमाई में मामुली इजाफा देखने को मिला. तीसरे दिन फिल्म ने 21 करोड़ कमाए. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म ने भारत में तीन दिनों में 53.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस कमाई को काफी अच्छा कहा जाएगा. वहीं फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 64 करोड़ रुपए का हो गया है.

फर्स्ट वीकेंड में कितना रहा जॉली एलएलबी 3 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

फिल्म को भारत में तो पसंद किया ही जा रहा है लेकिन विदेशों में भी इस फिल्म की धूम देखने को मिल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो 3 दिनों में इस फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 16 करोड़ रुपए का रहा है जिसे बुरा नहीं कहा जाएगा. आने वाले समय में भी फिल्म को अच्छे वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 3 दिनों में कुल 80 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

क्या अक्षय-अरशद की जॉली एलएलबी 3 ने बजट वसूल लिया?

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 75 करोड़ का बताया जा रहा है. अगर इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म ने अपने फर्स्ट वीकेंड में ही बजट वसूल लिया है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में ये भी सामने आ रहा है कि फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए का है. अगर ऐसा होता है तो फिर अभी फिल्म को अपना बजट वसूलने में 40 करोड़ रुपए की और जरूरत है. उम्मीद तो यही है कि दूसरा वीकेंड आते-आते ये फिल्म इस पड़ाव को भी पार कर देगी और मुनाफे की ओर अपने कदम आगे बढ़ाएगी.