
कौन निकला फिल्म का असली खिलाड़ी?
Jolly LLB 3: जितनी उम्मीद अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म से लगाई गई थी. ‘जॉली एलएलबी 3’ ने उससे ज्यादा इम्प्रेस किया है. फिल्म को रिलीज हुए दो दिन कंप्लीट हो गए हैं. जिसने महज दो दिनों में ही भारत से 32 करोड़ का कारोबार किया है. खास बात यह है कि फिल्म ने शनिवार को 20 करोड़ कमाए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि संडे को यह कलेक्शन और बढ़ेगा. जॉली Vs जॉली की जंग में कौन आगे रहा कौन पीछे, यह आपको आज बताएंगे. लेकिन इस जंग में एक बड़ा खिलाड़ी बाजी मार गया है. जिससे धांसू काम की उम्मीद थी, पर ऐसा भौकाल काटेगा, कौन ही जानता होगा. किसकी बात हो रही है यहां, बताते हैं.
‘जॉली एलएलबी 3’ में सबकुछ ऑन प्वाइंट है. खासकर डायरेक्टर की तारीफ नहीं की, तो फिर क्या फायदा. दरअसल सुभाष कपूर ने काफी शानदार काम किया है. कहां कॉमेडी की जरूरत है और कैसे एक जरूरी मुद्दा उठाना है. यह काम उन्होंने अच्छी तरह से किया. खैर, अब वापस लौटते हैं उस खिलाड़ी की तरफ, जिसने पूरा गेम ही पलट दिया. पर आगे आपको काफी स्पॉइलर मिलेंगे, तो अपने रिस्क पर ही पढ़िएगा.
कौन है ‘जॉली LLB 3’ का असली खिलाड़ी?
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की इस फिल्म में खूब लड़ाई देखने को मिली. कौन बेस्ट, कौन बेस्ट की लड़ाई में दोनों कहीं भी आगे पीछे नहीं थे. दोनों के किरदार को इस तरह से लिखा गया कि, दोनों ही एक्टर्स हर जगह बराबर दिखे. पर इन दोनों से ज्यादा सौरभ शुक्ला ने माहौल सेट कर दिया. उनके एक-एक मिनट सब पर कैसे भारी पड़े हैं, आपको 5 प्वाइंट्स में समझाते हैं.
1. कॉमेडी टाइमिंग: सौरभ शुक्ला फिल्म में जज बने हैं, जिनकी कॉमेडी टाइमिंग जबरदस्त है. खास बात यह है कि उनके हर जोक सही वक्त पर लैंड हुए हैं. बात कोर्टरूम की हो या फिर बाहर की. एक्टर ने अपने अभिनय से सबको इम्प्रेस किया है. यहां तक कि कुछ सीन्स फिल्म में ऐसे हैं, जहां वो अक्षय कुमार और अरशद वारसी पर भारी पड़ गए. जब एक जगह वो अपनी मेडिकल रिपोर्ट दोनों को पढ़ने के लिए देते हैं. एकदम बढ़िया सीन और उसमें जबरदस्त कॉमेडी.
2. लव एंगल: एक पुलिस वाली के लिए उनका लव अट्रैक्शन फिल्म में दिखाया गया है. जो सच में सबसे धाकड़ सीन है. किस तरह वो उससे मिलते हैं और आखिर में कोर्टरूम में गुलाब कैमरे के सामने रखते हैं. यूं तो सौरभ शुक्ला के सीन बहुत छोटे-छोटे हैं. पर खास बात यह है कि हर सीन बेहद इफेक्टिव हैं. खासकर लव एंगल ने फिल्म में कुछ एक्स्ट्रा जोड़ा है.
3. धांसू एंट्री: अगर अक्षय कुमार और अरशद से बढ़िया फिल्म में किसी की एंट्री हुई है, तो वो हैं सौरभ शुक्ला. जब स्क्रीन पर उनकी एंट्री हुई, तो थिएटर ताली और सीटियों से गूंज उठा. जॉगिंग करते हुए एकदम कॉन्फिडेंस के साथ वो आए और छा गए. उससे भी शानदार उनकी कोर्टरूम वाली एंट्री थी, जिसमें दोनों जॉली को साथ देखकर जैसी एक्टिंग की, वाह गजब.
4. बखूबी निभाया किरदार: एक सीन है, जब वो दूसरे पक्ष का तुरंत फैसला सुना सकते थे. पर उन्होंने जॉली को एक और मौका दिया. और फैसले को अगले दिन के लिए टाल दिया. कॉमेडी से हटकर एक शांत और समझदार जज को देखकर सबसे अच्छा लगा. खासकर जिस खूबसूरती के साथ वो कोर्ट में अपनी बातें रखते हैं. हंसाने वाले प्वाइंट्स पर एकदम टॉप थे. और जब उन पर सवाल उठे, तो कैसे अपने अंदाज में सबकी बोलती बंद की. एक-एक सीन को शानदार तरीके से निभाया.
5. एक रोल में कई रंग: फिल्म में सिर्फ सौरभ शुक्ला ही हैं, जिनके कई रंग दिखते हैं. कॉमेडी, इमोशन, लव एंगल, ओवर हाइपर जज, तो कभी शांत और सुलझे. कभी सिंपल तरह से हंसा देना. तो कभी छोटे-छोटे सीन में मजा बांध देना. अब क्योंकि यहां हीरो अक्षय और अरशद है, तो शायद इन चीजों पर सबकी नजर न जाए. पर हमारी गई और बहुत पसंद भी आए.