
सलमान खान, अक्षय कुमार
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 15: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार साल में कई सारी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों को पसंद भी किया जाता है. लेकिन इसके बाद भी जब बॉक्स ऑफिस की बारी आती है तो उनकी फिल्में कोई कमाल दिखाती नजर नहीं आती हैं. लेकिन साल 2025 में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है. इस साल उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. अक्षय की फिल्म हाउसफुल 5 ने पहले माहौल बनाया. और अब उनकी फिल्म जॉली एलएलबी 3 भी धूम मचा रही है. इसमें उनका साथ दिया है एक्टर अरशद वारसी के जो इसके पहले पार्ट का भी हिस्सा थे.
फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं और अभी भी ये मूवी ठीक-ठाक कमाई कर ले जा रही है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. आइये जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक कितने रुपए कमा लिए हैं और आने वाले समय में ये फिल्म और क्या कमाल कर सकती है. साथ में ये भी जानते हैं कि फिल्म ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
जॉली एलएलबी 3 ने 15 दिन में कितने कमाए?
जॉली एलएलबी 3 ने दुनियाभर में काफी अच्छी कमाई की है और भारत में भी इस फिल्म का कलेक्शन बढ़िया रहा है. फिल्म ने रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में 104.15 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं इसका ग्रॉस कलेक्शन 124.50 करोड़ रुपए का रहा है. फिल्म ने शुक्रवार के दिन करीब 1 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में अब इस फिल्म से ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती है. और भी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं जिसका नकारात्मक असर इस फिल्म पर पड़ेगा. इसका ओवरसीज कलेक्शन भी ठीक रहा है और 15 दिनों में विदेशों से इस फिल्म ने 28.25 करोड़ रुपए बंटोर लिए हैं. इस लिहाज से फिल्म का 15 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 152 करोड़ रुपए का हो चुका है.
सलमान खान का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर
वैसे तो ये बहस कई बार हो चुकी है कि आखिर बॉक्स ऑफिस का किंग कौन है. क्योंकि आए दिन रिकॉर्ड्स बनते-टूटते रहते हैं. जैसा मौजूदा समय में जॉली एलएलबी 3 फिल्म के साथ देखने को मिल रहा है. इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार ने सलमान खान की 18 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अब अक्षय कुमार की 19 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. इसी के साथ वे इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाले एक्टर बन गए हैं.