
कई सेक्टर हैं, जिनकी जाॅब पर AI का असर बहुत कम होगा.
Image Credit source: freepik
Jobs : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने नौकरी की दुनिया का नक्शा तेजी से बदलना शुरू कर दिया है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की फ्यूचर ऑफ जॉब्स सर्वे 2024 के मुताबिक, आने वाले पांच साल में करीब 9 करोड़ नौकरियां खत्म हो सकती हैं. वहीं, लगभग 17 करोड़ नई नौकरियां भी पैदा होंगी. यानी नौकरी के बाजार में बड़ा बदलाव तय है. ऐसे में युवाओं के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि किस फील्ड में करियर बनाया जाए, जहां लंबी दौड़ में स्थिरता और ग्रोथ दोनों मिले. वहीं विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ प्रोफेशन ऐसे हैं, जिन पर AI का असर बहुत कम होगा और इनकी डिमांड आगे भी बनी रहेगी. आइए जानते हैं ऐसे 5 करियर ऑप्शन के बारे में.
1. बिग डेटा स्पेशलिस्ट
आज हर सेक्टर डेटा पर निर्भर है. कंपनियों के फैसले से लेकर मार्केटिंग तक, सब कुछ डेटा एनालिसिस के आधार पर होता है. बिग डेटा स्पेशलिस्ट का काम होता है, लाखों-करोड़ों डाटा को इकट्ठा करना, उसका विश्लेषण करना और सही स्ट्रैटेजी बनाना. टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और मार्केटिंग जैसे सेक्टरों में इनकी डिमांड लगातार बनी रहती है.
2. फिनटेक इंजीनियर्स
फाइनेंस और टेक्नोलॉजी का मेल ही फिनटेक कहलाता है. आज डिजिटल पेमेंट से लेकर ब्लॉकचेन और ऑनलाइन बैंकिंग तक, हर जगह फिनटेक इंजीनियर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं. मोबाइल ट्रांजेक्शन ऐप्स बनाना, सुरक्षित पेमेंट सिस्टम तैयार करना और बैंकिंग को आसान बनाना इनका काम है. आने वाले समय में बैंक, स्टार्टअप और पेमेंट कंपनियों में इनके लिए ढेरों मौके होंगे.
3. सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन डेवलपर्स
हर दिन हम जिन ऐप्स और वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं, उनके पीछे सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की मेहनत होती है. चाहे बड़ी टेक कंपनियां हों या छोटे स्टार्टअप, इनकी जरूरत हमेशा रहेगी. अगर कोई स्टूडेंट स्थिर और लंबी अवधि का करियर चाहता है तो यह फील्ड बेहतरीन विकल्प है.
4. सिक्योरिटी मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट
ऑनलाइन दुनिया जितनी बड़ी होती जा रही है, साइबर खतरे भी उतने ही बढ़ रहे हैं. हैकिंग, डेटा चोरी और साइबर अटैक से बचाने के लिए सिक्योरिटी मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है. बैंक, आईटी कंपनियां और सरकारी एजेंसियां लगातार इस क्षेत्र में विशेषज्ञों को हायर कर रही हैं.
5. डेटा वेयरहाउसिंग स्पेशलिस्ट
जैसे-जैसे हर सेक्टर में डेटा का ढेर लग रहा है, उसे सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से स्टोर करना बड़ी चुनौती बन गया है. यही काम डेटा वेयरहाउसिंग स्पेशलिस्ट करते हैं. फाइनेंस, रिटेल और टेक इंडस्ट्री में इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें – बिहार के इस काॅलेज से करें पढ़ाई, खत्म हो जाएगी जाॅब की टेंशन