
JNU छात्रसंघ के लिए 4 नवंबर को मतदान होगाImage Credit source: PTI
JNUSU Election: जेएनयू छात्रसंघ (JNUSU) चुनाव अपने पीक पर है, जिसके तहत नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. मंगलवार को नाम वापसी की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उम्मीदवार की अंतिम सूची जारी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही जेएनयू प्रशासन की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन से छात्रसंघ चुनाव उलझ गया है. मसलन, छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट महागठबंधन से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार का नामांकन फंस गया है. उनका नामांकन अवैध घोषित हो सकता है. फिलहाल गेंद चुनाव आयोग के पाले में है.
आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है? जेएनयू प्रशासन ने कौन सा नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसकी वजह से लेफ्ट महागठबंधन की अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का नामांकन अवैध हो सकता है.
लेफ्ट महागठबंधन से अदिति हैं अध्यक्ष पद की उम्मीदवार
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 2025 के लिए लेफ्ट वाम दलों ने गठबंधन किया है. इस लेफ्ट गठबंधन में AISA, SFI, DSF शामिल हैं, लेकिन AISF बाहर है. लेफ्ट महागठबंधन नेAISA की अदिति को अध्यक्ष पद पर मैदान में उतारा है. तो वहीं SFI से गोपिका उपाध्यक्ष, DSF से सुनील महासचिव और AISA से दानिश अली को संयुक्त सचिव पद से मैदान में उतारा है.
ICC के सदस्य नहीं लड़ सकते हैं चुनाव
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेएनयू डीन स्टूडेंट ऑफ वेलफेयर (DSW) का एक नोटिफिकेशन वेबसाइट पर अपलोड हुआ है. इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आंतरिक शिकायत समिति (ICC) के सदस्य छात्र जेएनयू छात्र संघ चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.
अदिति रह चुकी हैं IIC सदस्य, अब नामांकन अवैध ?
जेएनयू DSW का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही लेफ्ट महागठबंधन में हड़कंप मच गया है. नोटिफिकेशन की इस शर्त की वजह से लेफ्ट महागठबंधन की अध्यक्ष उम्मीदवार अदिति का नामांकन अवैध घोषित हो सकता है. इसकी वजह ये है कि वह IIC की सदस्य रह चुकी हैं.
पहले ही दे चुकी हैं इस्तीफा, बाद में अपलोड किया नोटिफिकेशन
जेएनयू DSW के नोटिफिकेशन को लेफ्ट महागठबंधन के नेता साजिश बता रहे हैं. AISA नेता और निवर्ततान छात्रसंघ अध्यक्ष नीतीश कुमार का कहना है कि इस नोटिफिकेशन में 24 अक्टूबर की तारीख डाली गई है, लेकिन इसे सोमवार 27 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेबसाइट में अपलोड किया गया है. वहीं उन्होंने कहा है कि महागठबंधन की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार अदिति 23 अक्तूबर को ICC सदस्य पद से इस्तीफा दे चुकी हैं.
नोटिफिकेशन के खिलाफ कोर्ट जाएंगे
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि ABVP को फायदा पहुंचाने के लिए ये नोटिफिकेशन जारी किया है. उन्होंने कहा कि अगर लेफ्ट महागठबंधन की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार का नामांकन खारिज होता है तो हम कोर्ट जाएंगे.
देर रात तक जारी नहीं हुई थी उम्मीदवारों की अंतिम सूची
जेएयनू छात्रसंघ चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार चुनाव आयोग को मंगलवार शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी थी, लेकिन नोटिफिकेशन की वजह से देर रात तक चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी नहीं की थी.
ये भी पढ़ें-JNUSU Election: जेएनयू में लेफ्ट महागठबंधन से बाहर हुई कन्हैया कुमार की पार्टी, मुस्लिम उम्मीदवार हैं वजह, जानें इनसाइड स्टोरी




