
Jet Fuel Price में 3 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है.
अगर आप इस फेस्टिव सीजन हवाई सफर के थ्रू घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बता देते हैं कि इस बार आपको आसमान में उड़ना महंगा पड़ सकता है. उसका कारण भी है. देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने हवाई जहाज में डलने वाले तेल यानी जेट फ्यूल की कीमतों में 3 फीसदी से ज्यादा का इजाफा कर दिया है. दिल्ली और चेन्नई में तो जेट फ्यूल की कीमतों में 3 हजार रुपए प्रति किलोगलीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि सितंबर के महीने में जेट फ्यूल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. मिडिल ईस्ट में टेंशन की वजह से एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर के करीब दिखाई दी हैं. साथ ही रुपए में गिरावट की वजह से कम कीमत के बाद भी कच्चा तेल इंपोर्ट करना कंपनियों के लिए काफी महंगा हो गया है. यही कारण है कि जेट फ्यूल की कीमतों में इजाफा किया गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि देश के चारों महानगरों में डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतें कितनी हो गई हैं.
घलेलू उड़ानों के लिए जेट फ्यूल के दाम
आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार घरेलू उड़ानों के लिए जेट फ्यूल के दाम 3 फीसदी से ज्यादा महंगा हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू उड़ानों के लिए जेट फ्यूल की कीमत में 3,052.5 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है और दाम 93,766.02 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर कोलकाता में ये इजाफा 2,930.4 रुपए का देखने को मिला है. जिसके बाद कीमतें 96,816.58 रुपए प्रति किलोलीटर हो चुकी है. अक्टूबर के पहले दिन से मुंबई में घरेलू उड़ानों के लिए जेट फ्यूल 2,881.56 रुपए महंगा होकर 87,714.39 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है. जबकि चेन्नई में 3,150.18 रुपए का इजाफा देखने को मिला है और कीमत 97,302.14 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है.
इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी इजाफा
वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी जेट फ्यूल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. देश के चारों महानगरों में जेट फ्यूल की कीमतें 800 डॉलर प्रति किलोलीटर से ज्यादा हो गई हैं. पहले बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतें 813.44 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गई हैं. वहीं कोलकाता में कीमतें सबसे ज्यादा हैं, जहां पर दाम 852.05 डॉलर प्रति किलोलीटर देखने को मिल रही हैं. मुंबई में इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम 813.23 डॉलर प्रति किलोलीटर पर आ गई हैं. वहीं दूसरी ओर चेन्नई में सबसे कम 808.78 डॉलर प्रति किलोलीटर देखने को मिल रही हैं.
एविएशन सेक्टर पर पड़ेगा असर
जेट फ्यूल यानी एटीएफ की कीमतों में लगातार इजाफा भारतीय एविएशन सेक्टर के लिए एक बढ़ती चिंता का विषय है, क्योंकि किसी एयरलाइन के कुल ऑपरेशनल कॉस्ट में फ्यूल की हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी होती है. हालांकि कीमतों में यह वृद्धि ओवरऑल रूप से मामूली है, लेकिन लगातार बढ़ोतरी से एयरलाइन कंपनियों का लाभ कम होता है, और वे बढ़ी हुई लागत का बोझ टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी के ज़रिए उपभोक्ताओं पर डाल सकते हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही हवाई टिकटों की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है.