JEE Mains 2026: इस बार जेईई मेन परीक्षा लिए पंसदीदा शहर! पहली बार 4 एग्जाम सिटी का विकल्प चुन सकेंगे अभ्यर्थी

JEE Mains 2026: इस बार जेईई मेन परीक्षा लिए पंसदीदा शहर! पहली बार 4 एग्जाम सिटी का विकल्प चुन सकेंगे अभ्यर्थी

जेईई मेन 2026 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू Image Credit source: Santosh Kumar/HT via Getty Images

JEE Mains 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE) मेन 2026 सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार एनटीए ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए है, जिसके तहत पहली बार जेईई मेन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सिटी चुनने का विकल्प मिल रहा है. एनटीए ने जेईई मेन 2026 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सिटी चुनने के लिए 4 ऑप्शन दिए हैं. यानी अभ्यर्थी अपने पसंदीदा शहर में जेईई मेन एग्जाम दे सकेंगे.

आइए जानते हैं कि जेईई मेन में एग्जाम सिटी चुनने का ये विकल्प क्या है? ये बदलाव क्यों किया गया है? इसके मायने क्या हैं?

सिफारिशें लागू

एनटीए ने जेईई मेन 2026 सेशन 1 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में डॉ. के राधाकृष्णन कमेटी की सिफारिशों को लागू किया है. कमेटी का गठन जेईई एग्जाम सिस्टम सुधार के लिए किया गया था. कमेटी ने बीते वर्ष ही अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपी थी. यानी जेईई मेन 2026 सेशन 1 पहला एग्जाम है, जिसमें पहली बार डॉ. के राधाकृष्णन कमेटी की सिफारिशों लागू की गई हैं.

ऐसे चुन सकेंगे 4 एग्जाम सिटी

जेईई मेन 2026 सेशन 1 में एनटीए की योजना अभ्यर्थियों को पसंदीदा एग्जाम सिटी आंवटित करने की है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थियों को 4 एग्जाम सिटी चुनने का ऑप्शन दिया जा रहा है. असल में रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थी अधिकतम 4 एग्जाम सिटी चुन सकते हैं. मसलन, अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन के दौरान जैसे ही अपना वर्तमान पता और स्थाई पता भरेंगे तो उनके पते के पास की एग्जाम सिटी का लिस्ट आ जाएगी. इस लिस्ट से अभ्यर्थी 4 एग्जाम सिटी चुन सकते हैं.

इसके बाद एनटीए ने प्राथमिकता में अभ्यर्थियों के घर के पास वाली एग्जाम सिटी में परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा. इसको लेकर एनटीए ने तैयारी की हुई है. हालांकि अगर किसी कारणवश चुने गई 4 एग्जाम सिटी में से एक एग्जाम सिटी आवंटित नहीं कर सकता है. तो घर के पास वाली दूसरी एग्जाम सिटी आवंटित की जाएगी. इसके लिए एनटीए ने इस बार एग्जाम सिटी की संख्या भी बढ़ाई है.

अभ्यर्थियों के लिए फायदेमंद

जेईई मेन 2026 सेशन 1 अभ्यर्थियों को उनके पसंदीदा शहर आवंटित करने की ये कवायद अभ्यर्थियों के लिए कई तरह से फायदेमंद है. इससे अभ्यर्थियाें का यात्रा समय और खर्च बचेगा. इससे अभ्यर्थियाें को दूसरे एग्जाम या बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए भरपूर समय मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें-UP Home Guard Bharti 2025: यूपी में 45 हजार से ज्यादा होमगार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *