JEE Main 2026: जेईई मेन जनवरी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की करें तैयारी, NTA ने जारी किया डेमो लिंक

JEE Main 2026: जेईई मेन जनवरी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की करें तैयारी, NTA ने जारी किया डेमो लिंक

जेईई मेन 2026 सेशन 1 रजिस्ट्रेशन का डमी लिंक जारीImage Credit source: NTA

JEE Main 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बीते दिनों ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2026 को लेकर अपडेट जारी किया था, जिसके तहत जेईई मेन 2026 सेशन 1 का आयोजन जनवरी में होना है. वहीं जेईई मेन सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस अक्टूबर में शुरू किया जाना है. इसी कड़ी में एनटीए ने जेईई मेन सेशन 1 रजिस्ट्रेशन की तैयारियों लिए डमी लिंक भी जारी कर दिया है. यानी NTA ने अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए अभी से जेईई मेन 2026 सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की तैयारी करने की सलाह दी है.

आइए जानते हैं कि जेईई मेन का आयोजन क्यों किया जाता है? रजिस्ट्रेशन की तैयारी के लिए डमी लिंक कहां से प्राप्त कर सकते हैं? इसमें कैसे रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

जेईई मेन और इंजीनियरिंग

देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में ग्रेजुएशन की सीटों में दाखिला के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन का आयोजन किया जाता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) साल में दो बार जेईई का आयोजन करता है, जिसके तहत जेईई मेन सेशन 1 और 2 आयोजित किया जाता है. जेईई मेन में पास अभ्यर्थी ही जेईई एडवाइंस्ड में शामिल हो पाते हैं. जेईई एडवांस्ड की रैंकिंग के आधार पर IITs और NITs में दाखिला मिलता है. वहीं जेईई मेन के आधार पर देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलता है.

ऑनलाइन ऐसे करें जेईई मेन रजिस्ट्रेशन की तैयारी

एनटीए ने जेईई मेन 2026 सेशन 1 में रजिस्ट्रेशन की तैयारी के लिए डमी लिंक जारी किया है. इस लिंक के माध्यम से अभ्यर्थी ऑनलाइन ही जेईई मेन 2026 सेशन 1 रजिस्ट्रेशन की तैयारी कर सकते हैं. मसलन, इस डमी लिंक को पूरी तरह से मेन रजिस्ट्रेशन पोर्टल की तरह डिजाइन किया गया है. डमी लिंक में सारी औपचारिकताएं मेन रजिस्ट्रेशन की करनी है, लेकिन किसी को भी रजिस्ट्रेशन वैध नहीं होगा. इससे अभ्यर्थियों की रजिस्ट्रेशन की प्रैक्टिस हो जाएगी.

ऐसे कर सकते हैं डमी रजिस्ट्रेशन

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट demo.nta.nic.in पर जाएं.
  2. वेबसाइट पर क्लिक करते ही Public Examinations Management Platform का डमी पेज खुलेगा.
  3. पेज में एडमिन और कैंडिडेट पोर्टल का विकल्प मिलेगा, उसमें कैंडिडेट पोर्टल वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  4. NTA के Public Examinations का पेज खुलेगा, उसमें JEE Main 2026 सेशन 1 वाले पेज पर क्लिक करें और नीचे अप्लाई का बटन टैब करें.
  5. जेईई मेन 2026 सेशन 1 का डमी पेज खुल जाएगा. उसमें नीचे गाइडलाइंस, न्यू रजिस्ट्रेशन और लॉगइन का विकल्प है.
  6. जो अभ्यर्थी पहली बार रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. उन्हें न्यू रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  7. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के दिशा निर्देश और प्रक्रिया से जुड़ा पेज खुल जाएगा.
  8. इन निर्देशाें को पढने के बाद नीचे प्रोसेस का बटन टैब करने के बाद आवेदन फाॅर्म खुल जाएगा.
  9. आवेदन में नाम, पता समेत अन्य जानकारियां मांगी गई हैं. उन्हें पूरा भर कर अभ्यर्थी आगे के चरण में प्रवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें–लापरवाही या कामचोरी! UP की स्कूलों से डिजिटली लापता हुए 10,569 बच्चे, RTE का सपना कैसे होगा पूरा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *