JEE Main 2026: जेईई मेन 2026 में ऑन स्क्रीन कैलकुलेटर का इस्तेमाल भी नहीं कर सकेंगे अभ्यर्थी, NTA ने जारी किया स्पष्टीकरण

JEE Main 2026: जेईई मेन 2026 में ऑन स्क्रीन कैलकुलेटर का इस्तेमाल भी नहीं कर सकेंगे अभ्यर्थी, NTA ने जारी किया स्पष्टीकरण

NTA ने जारी किया स्पष्टीकरण Image Credit source: NTA

JEE Main 2026: इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला के लिए आयोजित होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE) Main 2026 सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू हो गया है. इसको लेकर बीते दिनों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुलेटिन जारी किया था. इस बुलेटिन में एनटीए ने ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर को जानकारी दी थी. इसके बाद से जेईई मेन में ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर के प्रयोग को लेकर भ्रम बना हुआ था. इसको लेकर एनटीए ने बीते रविवार को स्पष्टीकरण जारी किया है. एनटीए ने स्पष्ट किया है कि जेईई मेन 2026 में ऑन स्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर का अभ्यर्थी इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

आइए जानते हैं कि जेईई मेन 2026 ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर का इस्तेमाल का मामला क्या है? अब एनटीए ने ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर के इस्तेमाल को लेकर जारी स्पष्टीकरण में क्या कहा है.

ऑन स्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर का मामला क्या था

जेईई मेन 2026 सेशन 1 को लेकर एनटीए ने बीते दिनाे इंर्फोमेशन बुलेटिन जारी किया था. एनटीए ने बुलेटिन में कहा था कि जेईई मेन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) है. एनटीए ने कहा था कि जेईई मेन 2026 में अभ्यर्थियों को कैलकुलेटर के इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी. हालांकि अभ्यर्थियों की मदद के लिए ऑन स्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर उपलब्ध होगा. इसकी मदद से अभ्यर्थी एग्जाम के दौरान जोड़-घटाव, गुणा-भाग कर सकेंगे.

अब एनटीए ने क्यों किया मना

जेईई मेन 2026 में ऑन स्क्रीन कैलकुलेटर को इस्तेमाल को लेकर एनटीएन ने स्पष्टीकरण जारी किया है. एनटीए ने कहा है कि अभ्यर्थी एग्जाम के दौरान ऑन स्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

एनटीए ने कहा है, ” ऑन स्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर की सुविधा सामान्य परीक्षा आयोजित करने वाले प्लेटफॉर्म का हिस्सा है और एनटीए द्वारा आयोजित जेईई (मेन) पर लागू नहीं होती है, क्योंकि इस परीक्षा में किसी भी रूप में कैलकुलेटर के उपयोग की अनुमति नहीं है.”

जेईई मेन 2026 सेशन 1 के लिए 26 नवंबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन

एनटीए ने जेईई मेन 2026 सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 27 नवंबर है. यानी 27 नवंबर तक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जेईई मेन 2026 पहले सेशन का आयोजन21 से 30 जनवरी 2026 के बीच होगा.

वहीं जेईई मेन सेशन 2 का आयोजन अप्रैल में प्रस्तावित है. सेशन 2 का एग्जाम 1 से 10 अप्रैल 2026 के बीच होगा. रजिस्ट्रेशन की तारीखों का ऐलान एनटीए बाद में करेगा.

ये भी पढ़ें-JEE Mains 2026 session1 Exam: जेईई मेन्स 2026 सेशन 1 परीक्षा में किस पेपर में कितने पूछे जाएंगे सवाल? जानें क्या है एग्जाम पैर्टन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *