JCB, हैवी मशीन बनाने वाली कंपनी ने कर दिया कमाल, 1 दिन में 15% भागा शेयर, आखिर क्यों

JCB, हैवी मशीन बनाने वाली कंपनी ने कर दिया कमाल, 1 दिन में 15% भागा शेयर, आखिर क्यों

Eimco Elecon: शेयर में तेजी…

Eimco Elecon (India) Ltd, जो भारी मशीनों का निर्माण करती है, ने हाल ही में शेयर बाजार में जोरदार धमाका कर दिया है. इस कंपनी के शेयर में अचानक जबरदस्त तेजी देखी गई, जिससे निवेशकों की नजर इस पर फिर से टिकी हुई है. खास बात यह है कि इस तेजी के पीछे प्रमुख निवेशक विजय केडिया का बड़ा हाथ है. केडिया ने कंपनी के 57,400 शेयर लगभग 11 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदे, जिससे शेयर की कीमत में बुधवार को 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

विजय केडिया के निवेश ने मचाई हलचल

विजय केडिया, जो शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में गिने जाते हैं, ने Eimco Elecon में बड़ी मात्रा में निवेश किया है. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, उनकी कंपनी Kedia Securities Private Limited ने शेयर प्रति 1906 रुपये के करीब इस खरीदारी को अंजाम दिया, जो कि बाजार की बंद कीमत से करीब 4.4 प्रतिशत ज्यादा था. निवेश के अगले ही दिन कंपनी के शेयर ने 5 प्रतिशत की तेजी दिखाकर 1917 रुपये के करीब बंद हुए. जिसके बाद आज शेयर में फिर 15% से भी अधिक तेजी देखी गई और शेयर 2000 रुपए का स्तर पार करते हुए 2241.25 रुपए पर पहुंच गया.

कंपनी का बिजनेस और हालिया प्रदर्शन

Eimco Elecon मशीनरी बनाने वाली कंपनी है, जो खासकर भूमिगत और ओपनकास्ट खदानों के लिए मशीनें बनाती है. कंपनी ने जून तिमाही में 14.48 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले तिमाही के मुकाबले थोड़ा कम है. वहीं कंपनी का रेवेन्यू 67.56 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 3 प्रतिशत कम हुआ है, लेकिन तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है.

शेयर की पिछले साल की परफॉर्मेंस

हालांकि कंपनी का शेयर पिछले एक साल में लगभग 22 प्रतिशत नीचे गिरा है. लेकिन पिछले तीन सालों में इस शेयर ने 488 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है, जो इसे मल्टीबैगर साबित करता है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप लगभग 1,269.36 करोड़ रुपये है. शॉर्ट टर्म की बात करें तो शेयर ने पिछले 1 हफ्ते में 20% की बढ़त दिखाई है.

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है. TV9 भारतवर्ष अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *