जावेद हबीब पर 7 करोड़ की ठगी का इल्ज़ाम! संभल में 20 FIR, अब क्या होगा मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट का?

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक सनसनीखेज खबर ने सबको चौंका दिया है। देशभर में अपने स्टाइलिश हेयरकट्स के लिए मशहूर जावेद हबीब अब कानून के शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं। संभल के रायसत्ती थाने में उनके और उनकी टीम के खिलाफ अब तक 20 से ज्यादा FIR दर्ज हो चुकी हैं। लोग उन पर करोड़ों रुपये की ठगी का इल्ज़ाम लगा रहे हैं।

फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी का खेल

जावेद हबीब पर आरोप है कि उन्होंने फ्रेंचाइजी खोलने और ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने के नाम पर लोगों से भारी-भरकम रकम वसूली। लेकिन न तो कोई सैलून खुला और न ही ट्रेनिंग सेंटर शुरू हुआ। पीड़ितों का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है। अब तक करीब 150 से ज्यादा लोगों ने शिकायत की है कि जावेद हबीब और उनकी टीम ने उनसे लगभग 7 करोड़ रुपये ठग लिए। पैसा देने के बाद भी न तो काम शुरू हुआ और न ही कोई रकम वापस मिली।

पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई

संभल के एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है। इस मामले में जावेद हबीब, उनकी पत्नी, बेटे और सैफुल्ला नामक एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ गंभीर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि अब तक 35 से ज्यादा पीड़ित सामने आ चुके हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जो भी इस ठगी का शिकार हुआ है, वह थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज कराए।

जावेद हबीब के खिलाफ जांच तेज

रायसत्ती थाने में दर्ज मुकदमों की तादाद लगातार बढ़ रही है। पुलिस ने जावेद हबीब और उनकी टीम के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में धारा 107 के तहत भी सख्त कार्रवाई होगी। पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस दिन-रात काम कर रही है। पुलिस ने यह भी कहा कि अगर और लोग सामने आते हैं, तो जांच का दायरा और बढ़ाया जाएगा।

लोगों में गुस्सा, भरोसा टूटा

पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने जावेद हबीब के बड़े नाम और ब्रांड पर भरोसा किया था। कई लोगों ने अपने जीवन की जमा-पूंजी लगा दी ताकि वे जावेद हबीब के नाम से सैलून या ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर सकें। लेकिन अब वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। संभल में इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और हड़कंप मचा हुआ है। चर्चा है कि यह मामला सिर्फ संभल तक सीमित नहीं रहेगा। हो सकता है कि देश के दूसरे हिस्सों से भी ऐसी शिकायतें सामने आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *