
जावेद अख्तर ने शाहरुख के लिए क्या कहा था?
Javed Akhtar on Shah Rukh Khan: 23 सितंबर को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. फिल्म जवान में उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए ये अवॉर्ड शाहरुख को दिया गया और इस अवॉर्ड का इंतजार शाहरुख सालों से कर रहे थे. वैसे तो शाहरुख को अलग-अलग तरह के सैकड़ों अवॉर्ड्स मिले हैं, लेकिन एक नेशनल अवॉर्ड की चाहत उन्हें हमेशा से थी जो पूरी हुई. शाहरुख ने जीरो से शुरुआत की थी, लेकिन आज उनकी एक अलग पहचान है. जो आज शाहरुख हैं, उसकी भविष्यवाणी जावेद अख्तर ने सालों पहले कर दी थी.
1997 में रिलीज हुई फिल्म यस बॉस शाहरुख खान की हिट फिल्म है. इस फिल्म का गाना ‘चांद तारे तोड़ लाऊं’ आज भी पसंद किया जाता है. मेकर्स ने जब जावेद अख्तर को बताया कि फिल्म में जिस लड़के पर ये गाना फिल्माया जाना है वो बहुत एम्बीशियस है. तब जावेद अख्तर ने शाहरुख खान से मिलने की इच्छा जताई थी. उसके बाद जावेद अख्तर ने क्या कहा था और फिर शाहरुख के लिए क्या बोले थे? आइए आपको बताते हैं.
जावेद अख्तर ने शाहरुख खान के लिए की थी भविष्यवाणी?
आईएमडीबी के मुताबिक, फिल्म यस बॉस का सुपरहिट गाना ‘चांद तारे तोड़ लाऊं’ के बोल जावेद अख्तर ने शाहरुख खान को ध्यान में रखकर लिखे थे. एक इंटरव्यू में जब जावेद अख्तर से इसके बारे में पूछा गया था तब उन्होंने इसका जवाब दिया था. जावेद अख्तर ने कहा था, ‘मेकर्स ने मुझसे कहा था एक ऐसे लड़के के ऊपर गाना लिखना है जो महत्वकांक्षी है और लाइफ में बहुत कुछ करना चाहता है.’

शाहरुख खान और जावेद अख्तर
‘वो लड़का यस बॉस का लीड एक्टर शाहरुख खान है. मैंने उनसे कहा पहले मुझे उस लड़के से मिलवाओ. मैं जब शाहरुख से पहली बार मिला तो उसका चेहरा देखकर मैंने कह दिया था कि ये सुपरस्टार बनेगा आने वाले समय में सबकुछ हासिल करेगा. फिर मैंने उसके लिए वही लिखा जो मेरे दिल से उसका चेहरा देखकर निकला था.’
शाहरुख खान को मोटिवेट करता है ये गाना
1997 में अजीज मिर्जा की हिट फिल्म यस बॉस रिलीज हुई थी और उसके सभी गाने हिट हुए थे. फिल्म पठान की सक्सेस पार्टी पर फिल्म की कास्ट समेत मेकर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी. उसमें मीडिया में से किसी ने शाहरुख खान से सवाल किया कि जब वो डिमोटिवेट होते हैं तो क्या करते हैं? इसपर शाहरुख खान ने जवाब दिया था, ‘जब भी मुझे लगता है कि मैं हार रहा हूं, कुछ छूट रहा है या कुछ मेरे मुताबिक नहीं हो रहा तो मैं फट से अपना एक गाना जो भी चाहूं वो मैं पाऊं गा लेता हूं. ये गाना मुझे हमेशा मोटिवेट करता है और मुझे पसंद भी है.’