
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
Surabhi Chandna On Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने विजयदशमी के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश साउथ एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से हो रहा है. हालांकि, इस टक्कर में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. फिल्म की कमाई भी काफी कम हुई है और ये दर्शकों का दिल भी नहीं जीत पा रही है. हाल ही में फिल्म को देखने के लिए टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना भी पहुंची थीं. लेकिन, इसने एक्ट्रेस को बुरी तरह से निराश कर दिया है.
‘सनी संस्कारी की तलसी कुमारी’ गुरुवार, 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में वरुण और जान्हवी के साथ लीड रोल में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. लेकिन, फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में नाकाम हो रही है. इसका ताजा उदाहरण सुरभि चंदना ने दिया है और उन्होंने फिल्म को बकवास बताते हुए इसे बंद करने तक के लिए कह दिया.
सुरभि ने बताया बकवास और गंदगी
सुरभि अपने पति करण शर्मा के साथ 3 अक्टूबर को ये फिल्म देखने के लिए गई थीं. इंटरवल के दौरान करण ने उनका समोसा खाते हुए एक वीडियो बनाया और सवाल किया कि, ”अब तक उन्हें फिल्म कैसी लगी?” इस पर उन्होंने हैरानी भरा जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा, “फिल्म का सिर्फ यही (समोसा) अच्छा है.” वहीं इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “मुझे इस गंदगी में घसीटने के लिए मैं तुम्हें दोषी ठहरा रही हूं.”
वहीं जब फिल्म का क्लाइमैक्स आता है और उसमें तुलसी (जान्हवी) सनी (वरुण) की तरफ दौड़ती हुई आती हैं तो उसे देखते हुए सुरभि चिल्लाते हुए कहती हैं, ‘अरे… रुको, रुको! कोई इस फिल्म को अभी रोक दो.” इसे करण ने शेयर करते हुए लिखा, ”बॉलीवुड के सामूहिक विनाश का नया हथियार.”
कौन हैं सुरभि चंदना?
‘कांतारा चैप्टर 1’ भारत में 2 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. वहीं ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई 15 करोड़ भी नहीं हो पाई. सुरभि चंदना की बात करें तो 36 साल की एक्ट्रेस ‘नागिन’, ‘कुबूल है’, ‘इश्कबाज’, ‘शेरदिल शेरगिल’ और ‘दिल बोले ओबेरॉय’ जैसे सीरियल्स के अलावा साल 2014 की फिल्म ‘बॉबी जासूस’ में भी काम कर चुकी हैं.