Janhvi Kapoor: एक्ट्रेस की बल्ले-बल्ले, पहले 5 साल में आधा दर्जन मूवीज, फिर 2 साल के अंदर जान्हवी कपूर ने कर डालीं 7 फिल्में

Janhvi Kapoor: एक्ट्रेस की बल्ले-बल्ले, पहले 5 साल में आधा दर्जन मूवीज, फिर 2 साल के अंदर जान्हवी कपूर ने कर डालीं 7 फिल्में

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर

Bollywood Actress Janhvi Kapoor Career: बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहली लेडी सुपरस्टार के तौर पर मशहूर रहीं एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी बेटी जान्हवी कपूर अब उनकी विरासत को आगे लेकर जा रही हैं. जान्हवी कपूर ने अपने करियर में कम समय में ही अच्छी-खासी पहचान बना ली है और उन्हें एक के बाद एक कर फिल्में मिलती ही जा रही हैं. इसका सीधा मतलब ये है कि एक्ट्रेस ने मेकर्स का भरोसा भी जीता है.

इसका सीधा अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करियर की शुरुआत में जान्हवी कपूर ने ज्यादा फिल्में नहीं की. लेकिन पिछले 2 सालों में एक्ट्रेस ने कई बड़ी फिल्में की हैं और वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा भी बन गई हैं. साउथ में उन्हें काम मिल रहा है और बॉलीवुड में तो उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स मिले हैं. पिछले कुछ समय में ही इतने बड़े प्रोजेक्ट्स हासिल करना बताता है कि एक्टर का करियर ग्राफ पॉजिटिव अपडेट दे रहा है.

धड़क से की धाकड़ शुरुआत

जान्हवी कपूर ने साउथ फिल्म सैराट के रीमेक से अपना करियर शुरू किया था. इस फिल्म का नाम धड़क रखा गया था. धड़क फिल्म ने फैंस के दिलों में जगह बनाई थी और काफी पसंद की गई थी. इसमें उनके अपोजिट ईशान खट्टर नजर आए थे. इसके बाद गुंजन सक्सेना बायोपिक फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ की गई. उस फिल्म के बाद से मानों जान्हवी कपूर की गाड़ी चल पड़ी. लेकिन अभी उनकी गाड़ी यहां तक तो लोकल ट्रेन की तरह चल रही थी. गुड लक जैरी, मिली और बवाल फिल्म तक तो हाल ऐसा ही रहा.

Janhvi Kapoor Actress

2024-25 में जान्हवी की झोली फिल्मों से भरी

एक्ट्रेस ने फैंस का विश्वास जीता और इसका अलम ये रहा कि अब उनके करियर की गाड़ी ने बुलेट ट्रेन के माफिक रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में जान्हवी कपूर के लिए साल 2025 खुशियों की सौगात तो लाया है लेकिन साथ में नई चुनौतियां भी. इस साल सबसे पहले तो उनकी फिल्म परम सुंदरी रिलीज हुई. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सुंदर कमाई नहीं कर सकी. इसके बाद उनकी फिल्म होमबाउंड रिलीज हुई जिसने ऑस्कर्स तक का सफर तय कर डाला और इस साल भारत की ओर से ऑफशियिल एंट्री मारी. वहीं अब उनकी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी रिलीज हो गई है.

Actress Janhvi Kapoor (4)

जान्हवी कपूर के लिए 2025 लकी या अनलकी?

उन्हें फिल्में मिलीं तो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस साल उनकी कोई भी फिल्म कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सकी. जहां साउथ की कम बजट की फिल्में बड़ी कमाई कर ले जा रही हैं ऐसे में जान्हवी की फिल्मों का कमाई ना कर पाना खटकता है. फिलहाल उनकी फिल्म सनी संस्कारी सिनेमाघरों में रिलीज है. फिल्म ठीक-ठाक परफॉर्म कर ले जा रही है. लेकिन वरुण धवन और जान्हवी की फिल्म से आप इससे ज्यादा अच्छी ओपनिंग की उम्मीद रख सकते हैं. अगर देखा जाए तो जान्हवी के लिए 2025 उनके पिछले कुछ सालों से बेहतर रहा है.

उनकी फिल्म ऑस्कर्स तक भी पहुंची है. लेकिन इस सच को भी ठुकराया नहीं जा सकता है कि एक्ट्रेस उन अवसरों को ठीक तरह से भुना नहीं सकी हैं. अब तो सब कुछ उनकी हालिया रिलीज फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी पर निर्भर करता है. इस फिल्म के बाद 2025 में उनकी कोई दूसरी फिल्म नहीं है. ऐसे में जान्हवी जरूर इस मूवी की जबरदस्त कमाई के साथ हैपी एंडिंग करना चाहेंगी.

अब किन फिल्मों का हिस्सा हैं जान्हवी कपूर?

मौजूदा समय में जान्हवी कपूर के पास साउथ का एक बड़ा प्रोजेक्ट है. वे बुची बाबू की फिल्म पेड्डी में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करती नजर आएंगी. ये फिल्म करीब 300 करोड़ रुपए के बजट में बन रही है. इस मूवी में जान्हवी के अपोजिट साउथ सुपरस्टार राम चरण नजर आएंगे. फिल्म को लेकर फैंस अभी से ही एक्साइटेड हैं. ये फिल्म मार्च 2026 को रिलीज की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *