जम्मू-कश्मीर पुलिस का ड्रग तस्करों पर एक्शन, 5 हुए गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त

जम्मू-कश्मीर पुलिस का ड्रग तस्करों पर एक्शन, 5 हुए गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त

सांकेतिक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से सेना और पुलिस की तरफ से लगातार कई बड़े एक्शन लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब कश्मीर पुलिस ने एक अभियान के तहत 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में गांजा, चरस, हेरोइन और बंग पाउडर जब्त किया गया है. पुलिस ने इस कार्रवाई को सूचना के आधार पर अंजाम दिया था, जिसमें बड़ी सफलता मिली है.

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप जब्त की गई है. पुलिस प्रवक्ता की तरफ से बताया गया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस को सूचना मिली कि सेहगुंड सल्लर निवासी गुलाम नबी भट ने अपने घर में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ का स्टोर कर रखा है.

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने घर पर छापा मारा और वहां से 24,700 किलोग्राम गांजा जब्त किया. इसके साथ ही भट को गिरफ्तार कर लिया है. नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने जांच के दौरान केरन निवासी तारिक सज्जाद खान को गिरफ्तार किया है. तारिक के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद किया गया है.

सेंट्रल कश्मीर से हेरोइन जब्त

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेंट्रल कश्मीर के बडगाम इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हकरमुला में वाहनों की जांच शुरू की थी. इसी दौरान पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान नसरुल्लापोरा मोहम्मद यासीन राठेर और सोई बुध निवासी मुजफ्फर अहमद मलिक के रूप में हुई. राठेर और मलिक के वाहन की तलाशी के दौरान 7.63 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है.

पुलवामास से बंग पाउडर हुआ बरामद

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा इलाके में पुलिस को एक घर में मादक पदार्थ रखा होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए उस घर पर छापा मारा और 16 किलोग्राम बंग पाउडर और 26 ग्राम चरस जब्त किया. इसके साथ ही घर के मालिक अकीब राशिद शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *