जम्मू-कश्मीर कई जगह फटे बादल फटाः’! भारी तबाही,` नेशनल हाईवे बंद, अनेक घर बहे-लोग लापता..

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ में बादल फटने के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। नेशनल हाईवे बंद हो गया है और सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। भारी बारिश का कहर जारी है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दूसरी ओर किश्तवाड़ में भी बादल फटने की खबर है।

‘एनएच-244 पूरी तरह से बह गया’
डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा कि तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। विशेषकर चेनाब नदी से जुड़े इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। एनएच 244 पूरी तरह से बह गया है। एक प्राइवेट हेल्थ सेंटर को भी नुकसान हुआ है।

जम्मू-कश्मीर कई जगह फटे बादल फटाः’! भारी तबाही,` नेशनल हाईवे बंद, अनेक घर बहे-लोग लापता..

डोडा में बादल फटने से 4 लोगों की मौत
डोडा में बादल फटने के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। तेज पानी के बहाव के कारण सड़के भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। किश्तवाड़ में भी बादल फटने की खबर है।

चरवा इलाके में बाढ़
भलेसा के चरवा इलाके में बाढ़ की सूचना है। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। प्रशासन स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि उनके ऑफिस को लगातार अपडेट अपडेट दिया जा रहा है।

नाले में आई बाढ़, 8 लोग फंसे
प्राकृतिक आपदा के कारण ऊधमपुर जिला के बसंतगढ़ के ललोन गला में बादल फटने की सूचना है। बसंतगढ़ लोदरा के बीच बग्गन इलाके में बहने वाले बग्गन नाले में बाढ़ आ गई है जिससे मवेशी चराने गए 8 लोग फंस गए हैं।

SHO बसंतगढ़ राबिन चलोत्रा ने कहा कि ‘बादल फटने के कारण आई बाढ़ व उसमें कुछ लोगों के फंसे होने की पुष्टी करते हुए बताया कि सभी नाले के बीच सुरक्षित जगह पर फंसे बताए जा रहे हैं। नजदीक पड़ती लोदरा पुलिस चौकी से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को रवाना कर दिया गया है।’