Lokah को थामना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, 25 वें दिन कमाई में जबरदस्त उछाल, कितना हो गया कलेक्शन?

Lokah को थामना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, 25 वें दिन कमाई में जबरदस्त उछाल, कितना हो गया कलेक्शन?

कितना हुआ लोका का कलेक्शन?

Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection: लोका चैप्टर 1 चंद्रा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन करती नजर आ रही है. बहुत कम ऐसी फिल्में हैं जिनके साथ ऐसा देखने को मिलता है कि जितनी कमाई भारत में की हो उतनी ही विदेशों में भी की हो. लेकिन लोका ने ये कमाल कर दिया है. बिना किसी प्रमोशन के ये फिल्म दुनियाभर में खूब पैसे पीट रही है. लोका को रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं और इन 25 दिनों में फिल्म ने तगड़ी कमाई कर डाली है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 की कमाई का भी इसपर नकारात्मक असर देखने को नहीं मिल रहा है. उल्टा फिल्म की कमाई बढ़ती नजर आ रही है जो चौंकाने वाली बात है. बता रहे हैं कि 25 दिनों में फिल्म ने कितने रुपए इकट्ठा कर लिए हैं.

लोका ने भारत में कितने रुपए कमाए?

लोका फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में 25वें दिन 4.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ये कलेक्शन काफी शानदार और करिश्माई माना जा रहा है. जॉली एलएलबी की रिलीज से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि अक्षय और अरशद वारसी की फिल्म के आने के बाद से इसका बिजनेस एकदम बैठ जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ भी होता फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. ये फिल्म सिनेमाघरों में और भी ज्यादा कमाई कर रही है. फिल्म का 25 दिनों का कुल कलेक्शन 137.85 करोड़ रुपए का हो चुका है. जो इसे खास बनाता है.

कितना हो गया लोका का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

देश की पहली सुपरवुमन फिल्म मानी जा रही लोका को विदेश में भी बहुत प्यार मिल रहा है. इस फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 114.45 करोड़ रुपए का रहा है जो बताता है कि इस फिल्म को विदेशों में भी लोगों ने एक्सेप्ट किया है. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इस फिल्म ने 275 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म जल्द ही 300 करोड़ भी पार कर ले जाएगी. अभी तो इसकी कमाई थमती नजर नहीं आ रही है.