IT कपल डेथ केस: पुराना अफेयर, एक्स बॉयफ्रेंड के टैटू और डिवोर्स की धमकी ने ली जान!

हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-37 की मिलेनिया सिटी सोसाइटी में हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपल अजय कुमार अग्रहरि (30) और स्वीटी शर्मा (28) की मौत के मामले ने सबको चौंका दिया है। इस दिल दहलाने वाली घटना में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जो इस केस को और भी रहस्यमयी बना रहे हैं। परिजनों ने बताया कि शादी से पहले दोनों का लिव-इन रिलेशनशिप था, लेकिन शादी के बाद छोटी-छोटी बातों पर झगड़े और डिवोर्स की धमकी ने रिश्ते को तनावपूर्ण बना दिया। आइए, जानते हैं इस केस की पूरी कहानी।

लिव-इन से शुरू हुई थी लव स्टोरी

अजय और स्वीटी की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी। दोनों 2021 में दिल्ली की एक IT कंपनी कैपजेमिनी में मिले थे। स्वीटी ने अजय को प्रपोज किया और दोनों ने शादी से पहले छह महीने तक दिल्ली के इग्नू इलाके में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया। 2023 में दोनों ने लव-कम-अरेंज मैरिज की, लेकिन शादी के 10 महीने बाद ही उनके बीच दरार आ गई। दोनों अलग-अलग फ्लैट्स में रहने लगे। दिसंबर 2024 में दोनों ने फिर से एक साथ रहने की कोशिश की, लेकिन तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा था।

पुराने दोस्त का टैटू बना विवाद की जड़

परिजनों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि स्वीटी के पुराने मुस्लिम दोस्त के नाम का टैटू उनके रिश्ते में तनाव की एक बड़ी वजह बना। अजय ने कई बार स्वीटी से टैटू हटवाने को कहा, लेकिन स्वीटी इसके लिए तैयार नहीं थी। हालांकि, परिवार का कहना है कि शादी के बाद स्वीटी का अपने पुराने दोस्त से कोई संपर्क नहीं था। फिर भी, यह टैटू दोनों के बीच बार-बार झगड़े की वजह बनता रहा।

डिवोर्स की धमकी ने बढ़ाया तनाव

स्वीटी को लगता था कि अजय से शादी करके वह फंस गई है। यूपी की पारंपरिक फैमिली को स्वीटी पूरी तरह स्वीकार नहीं कर पाई। झगड़ों के बीच स्वीटी अक्सर डिवोर्स की धमकी देती थी। घटना से कुछ दिन पहले उसने एक लीगल एडवाइजर से डिवोर्स के बारे में बात की थी, जिसकी खबर अजय को लग गई। परिजनों का मानना है कि यही बात अजय के गुस्से की वजह बनी, जिसने इस दुखद घटना को जन्म दिया।

नौकरी और करियर में थे कामयाब

अजय प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जहां उनके पिता इलेक्ट्रीशियन हैं। वहीं, स्वीटी पश्चिम बंगाल के आसनसोल की थीं और उनके पिता फर्नीचर का बिजनेस करते हैं। अजय कैपजेमिनी में तकनीकी प्रमुख थे, जबकि स्वीटी ने शादी से ठीक पहले जॉब स्विच कर नोकिया RD में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्ट हासिल की थी। परिजनों के मुताबिक, अजय ने स्वीटी को नोकिया में अच्छी सैलरी वाली जॉब के लिए तैयार किया था, लेकिन इसके बावजूद उनके रिश्ते में तनाव कम नहीं हुआ।

शादी के बाद बढ़ा तनाव, साथ रहने की कोशिश नाकाम

शादी के 10 महीने बाद ही दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़े शुरू हो गए। अजय दिल्ली के साकेत में रहने चले गए, जबकि स्वीटी गुरुग्राम के फ्लैट में रहीं। फरवरी 2025 में स्वीटी के भाई आकाश की शादी थी, जिसके चलते दोनों ने फिर से एक साथ रहने की कोशिश की। लेकिन तनाव इतना बढ़ गया कि दोनों आकाश की शादी में आसनसोल भी नहीं गए। इस तनाव ने आखिरकार इस दुखद घटना को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *