
वैभव सूर्यवंशी ने नेट्स पर दिखाए तेवर (Photo: Instagram)
IPL 2025 शुरू हो रहा है. नजरें तो वैसे सारे खिलाड़ियों के खेल पर होगी. लेकिन, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबका ध्यान खींचकर रखेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि IPL की बिसात बिछने से पहले ही इनके खेल को लेकर गजब का जुनून क्रिकेट फैंस पर देखने को मिला है. इनकी पावरहिटिंग की चर्चा क्रिकेट के गलियारों में हो रही है. और, कोच के उस बयान के बाद तो, वैभव सूर्यवंशी पर नजरें टिकाए रखना और भी जरूरी हो जाता है, जिसमें उन्होंने कहा कि अपने दिन पर वो अकेले ही मैच जिता सकते हैं.
अपने दिन पर अकेले मैच जिता देगा वैभव- कोच
हम यहां वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा की बात कर रहे हैं. IPL 2025 के ऑक्शन में वैभव के 1.10 करोड़ में बिकने के बाद TV9 हिंदी से मनीष ओझा की बात हुई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि अपने दिन पर वो मैच जिताकर लौटने वाला खिलाड़ी है. इसके अलावा वैभव के कोच ने उनकी दो और बड़ी ताकतों के बारे में भी बताया था.
ये भी पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी ने नेट्स पर उगली ‘आग’
IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, जहां वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. राजस्थान की टीम IPL 2025 में अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को करेगी. लेकिन, उससे पहले ही वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले का जोर दिखाना शुरू कर दिया. वो अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, उसकी परवाह ना करते हुए नेट्स पर करारे शॉट्स की गजब आग उगली है. वैभव सूर्यवंशी के बल्ले की दिखी आग का वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया है.
कोच ने बताई वैभव सूर्यवंशी की 3 बड़ी ताकत
इस वीडियो में वैभव सूर्यवंशी को छक्के-चौकों में डील करते हुए देखा जा सकता है. उनके कोच मनीष ओझा की मानें तो ये बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव की 3 बड़ी ताकतों में से एक है. कोच ने कहा था कि ये उनमें भरा कॉन्फिडेंस है, जो उन्हें गेंदों पर छक्के-चौके लगाने का हौसला देता है. कोच ने बताया कि वो जो भी करते हैं पूरे यकीन से करते हैं. उनके मुताबिक वैभव का मानना रहा है कि जिस गेंद पर वो सिक्स लगा सकते हैं, उस पर सिंगल-डबल क्यों लें?
कोच मनीष ओझा के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी की एक और बड़ी ताकत उनकी किसी भी कंडीशन और माहौल में ढल जाने की है. वो पिच के मिजाज के मुताबिक खेलते हैं. इसके अलावा वैभव मैच विनर तो हैं ही. मतलब वो अपने दिन पर मैच जिताकर लौटने वाले खिलाड़ी हैं.