IPL 2025 इन खिलाड़ियों को हर मैच में मिलेंगे 75 लाख रुपये, BCCI का ऐतिहासिक फैसला “ • ˌ

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को हर मैच में मिलेंगे 7.5 लाख रुपये, BCCI का ऐतिहासिक फैसला

आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों को मिलेगी मैच फीस (फोटो-पीटीआई)

आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों की कमाई में बढ़ोतरी होने वाली है. BCCI ने प्रति मैच 7.5 लाख रुपये (लगभग 9000 अमेरिकी डॉलर) की मैच फी शुरू करने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि खिलाड़ियों को उनके अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) की राशि के अलावा, फ्रेंचाइजी द्वारा हर मैच के लिए अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा. BCCI के सचिव जय शाह ने इसकी घोषणा एक्स पर करते हुए बताया था कि हर टीम इस सीजन के लिए 12.60 करोड़ रुपये (लगभग 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मैच फी के तौर पर बांटेगी.

प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ियों को ही मिलेगा पैसा

ये पैसा फ्रेंचाइजी की नीलामी बजट (ऑक्शन पर्स) से अलग होगी. 12.60 करोड़ रुपये का ब्रेकअप इस तरह होगा: टीम शीट में शामिल 12 खिलाड़ियों को हर मैच 7.5 लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा. यानी हर मैच में टीम को 90 लाख रुपये (12 खिलाड़ी x 7.5 लाख) खर्च करने होंगे. इसे 14 मैचों से गुणा करने पर ये रकम 12.60 करोड़ रुपये हो जाएगी. बता दें जो खिलाड़ी मैच का हिस्सा नहीं होंगे, उन्हें मैच फी नहीं मिलेगी. उन्हें केवल वही पैसा मिलेगा, जो नीलामी के दौरान तय किया गया था

कम कीमत वाले खिलाड़ियों को होगा फायदा

ये नियम खासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होगा, जिन्हें 30 लाख या 50 लाख रुपये में खरीदा जाता है और वे अच्छे प्रदर्शन के बल पर लगातार मैच खेलते हैं. पहले उन्हें केवल उनकी कॉन्ट्रैक्ट की रकम ही मिलती थी, लेकिन अब इस नियम से उनका पैसा बढ़ेगा. BCCI का ये कदम खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनके पैसे में बढ़ोतरी के लिए है. इससे न केवल कम कीमत वाले खिलाड़ियों को फायदा होगा, बल्कि टीमों के प्रदर्शन में भी सुधार आने की उम्मीद है.

बीसीसीआई के इस नियम के अलावा दो और नियम आईपीएल 2025 को सुपरहिट बनाने वाले हैं. बीसीसीआई ने डे-नाइट मैच में दूसरी पारी में दो नई गेंद इस्तेमाल करने का रूल बनाया है. यही नहीं आईपीएल 2025 में गेंदबाज सलाइवा का इस्तेमाल भी कर पाएंगे. कोविड-19 के बाद से ऐसा करने पर बैन लगा हुआ था. इंटरनेशनल क्रिकेट में अब भी गेंद पर सलाइवा लगाने की इजाजत नहीं दी गई है.