
IPL 2025 की तारीख का ऐलान. (फोटो- pti)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बार सीजन की शुरुआत किस तारीख से होगी इसका खुलासा हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार (12 जनवरी) को इस बात की जानकारी थी. बता दें, बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (AGM) में ही आईपीएल के अगले सीजन पर फैसला लिया गया. राजीव शुक्ला ने बैठक के बाद तारीख का ऐलान किया.
IPL 2025 की तारीख का ऐलान
आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 23 मार्च से होगा. सीजन का पहला मैच किन टीमों के बीच खेला जाएगा, फिलहाल ये तय नहीं है. राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मीटिंग में एक ही बड़ा मुद्दा था, वो कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि IPL कमीश्नर की नियुक्ति भी एक साल के लिए कर दी गई है. उन्होंने आगे बातचीत में कहा कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी. वहीं, महिला प्रीमियर लीग के वेन्यू भी तय हो गए हैं, जिसका ऐलान जल्द होगा.
#WATCH | Mumbai: BCCI Vice President Rajeev Shukla says, “Devajit Saikia elected new BCCI secretary and Prabhtej Singh Bhatia elects as BCCI treasurer…IPL is going to start from 23rd March…” pic.twitter.com/Jd6x7U8Hou
— ANI (@ANI) January 12, 2025
बता दें, पिछली बार आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी जब आरसीबी और सीएसके के बीच सीजन का पहला मैच खेला गया था. वहीं, फाइनल 26 मई को केकेआर और हैदराबाद की टीमों के बीच खेला गया था. तब केकेआर की टीम ने फाइनल में बाजी मारी थी और तीसरी बार चैंपियन बनी थी. ऐसे में इस बार फाइनल मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा सकता है.
टीम इंडिया के सेलेक्शन पर भी बड़ा अपडेट
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. हाल ही में खबरें सामने आईं थीं कि बीसीसीआई ने टीम चुनने के लिए आईसीसी के और समय मांगा है. ऐसे में अब टीम का सेलेक्शन कब होगा राजीव शुक्ला ने इस पर भी बड़ा अपडेट दिया. राजीव शुक्ला ने बताया कि 18 या 19 जनवरी को सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी. यानी इसके बाद ही भारतीय टीम का ऐलान हो पाएगा.