
प्रीति जिंटा की टीम को बड़ा झटका (फोटो-पीटीआई)
पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजाई का एक फैसला उन्हें आईपीएल में भारी नुकसान कराने वाला है. दरअसल ये खिलाड़ी निजी कारणों की वजह से टीम में शामिल होने में देरी कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वो शुरुआती कुछ मैच छोड़ेंगे जिसका उन्हें नुकसान होना तय है. ओमरजाई अगर पूरे मैच नहीं खेले तो उन्हें आईपीएल में पूरा पैसा नहीं मिलेगा. ओमरजाई को 2.4 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा है और नियमों के मुताबिक अगर वो खुद देरी से जुड़ते हैं तो उनके पैसे कटेंगे.
पंजाब किंग्स के लिए देरी से आएंगे ओमरजाई
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजाई निजी कारणों की वजह से देरी से टीम में शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर ओमरजाई 20 अप्रैल तक ही टीम में शामिल हो पाएंगे. पंजाब किंग्स का पहला मैच 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होगा. एक आईपीएल सूत्र ने बताया, ‘ओमरजाई के घर पर कुछ मुद्दे हैं. वह 20 मई तक भारत पहुंच जाएंगे. बाकी विदेशी खिलाड़ी सोमवार से टीम में शामिल होने लगेंगे.’
पंजाब के कप्तान और कोच बदले
आईपीएल 2025 सीजन पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और हेड कोच रिकी पॉन्टिंग की नई यात्रा की शुरुआत भी है. पॉन्टिंग धर्मशाला में टीम से जुड़ चुके हैं. टीम के भारतीय खिलाड़ी, जिनमें नए खिलाड़ी युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं, धर्मशाला में प्रशिक्षण शिविर के बाद रविवार रात चंडीगढ़ पहुंचे. इस सीजन में वे धर्मशाला में तीन घरेलू मैच खेलेंगे.
टीम के प्रमुख पेसर अर्शदीप सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर, जो भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे, भी चंडीगढ़ में टीम में शामिल हो गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को एक हफ्ते की छुट्टी दी गई थी.
पंजाब किंग्स की उम्मीदें
पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को टाइटल दिलाने वाले श्रेयस अय्यर से इस सीजन में पंजाब किंग्स को एक दशक से ज्यादा समय तक के खराब प्रदर्शन से बाहर निकालने की उम्मीद की जा रही है. टीम में मार्को यानसन, ओमरजाई, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे ऑलराउंडर शामिल हैं. मैक्सवेल इस सीजन में फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे हैं.