भारत में सैटेलाइट से इंटरनेट… मस्क की कंपनी STARLINK को टेलीकॉम मिनिस्ट्री की मंजूरी, इतने रूपए में महीनेभर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा ˌ

भारत में अब स्टारलिंक (STARLINK) भी सैटेलाइट से इंटरनेट देगी। इलॉन मस्क (ALON MUSK) की कंपनी स्पेसएक्स को स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भारत में ऑपरेट करने के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट का लाइसेंस मिल गया है। इस लाइसेंस के मिलने से स्टारलिंक भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू कर पाएगी। भारती एयरटेल-यूटेलसैट की वनवेब और रिलायंस जियो के बाद स्टारलिंक तीसरी कंपनी है जिसे यह लाइसेंस मिला है। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि अब स्पेक्ट्रम का आवंटन होगा। इसके बाद बड़े पैमाने पर सेवाएं शुरू हो सकेंगी। उनका कहना है कि इससे भारत में ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी।

भारत में सैटेलाइट से इंटरनेट… मस्क की कंपनी STARLINK को टेलीकॉम मिनिस्ट्री की मंजूरी, इतने रूपए में महीनेभर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा ˌ

बता दें कि, स्टारलिंक 2021 से ही भारतीय बाजार में आना चाहती थी। लेकिन, लेकिन सिक्योरिटी चिंताओं की वजह से देरी हुई। इस कारण कंपनी को पहले अपने प्रयास रोकने पड़े थे। साथ ही, प्री-ऑर्डर के पैसे भी वापस करने पड़े थे। अब फिर से कंपनी भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की कोशिश कर रही है। अमेजन का प्रोजेक्ट कुइपर भी लाइसेंस का इंतजार कर रहा है।

दूर-दराज के इलाकों में पहुंचेंगी इंटरनेट सेवाएं

स्टारलिंक स्पेसएक्स का नया प्रयास है। यह सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट देने का काम करती है। इसका लक्ष्य है कि लोगों को बेहतर इंटरनेट का अनुभव मिले। यह धरती की निचली कक्षा (LEO) में बहुत सारे सैटेलाइट लगाकर किया जाता है। ये सैटेलाइट आम सैटेलाइट से धरती के ज्यादा करीब होते हैं। इसलिए इंटरनेट की स्पीड तेज होती है। डेटा तेजी से पहुंचता है। इस वजह से स्टारलिंक से गांवों और दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट पहुंचेगा, जिससे ऑनलाइन एजुकेशन, टेलीमेडिसिन, और बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, टेलीकॉम मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से सस्ते और बेहतर प्लान्स मिल सकते हैं।

कितनी स्पीड, कितना होगा दाम?

स्टारलिंक की स्पीड की बात करें तो इसका इस्तेमाल करने वाले लोग आमतौर पर 25 से 220 Mbps तक की डाउनलोड स्पीड पाते हैं। ज्यादातर लोगों को 100 Mbps से ज्यादा स्पीड मिलती है। भारत में स्‍टारल‍िंंककी कीमत की बात करें तो ईटी के अनुसार, स्टारलिंक भारत में एक खास ऑफर के साथ शुरुआत करने वाली है। इसमें अनलिमिटेड डेटा प्लान सिर्फ $10 प्रति महीने (लगभग 857 रुपये) से कम में मिलेगा। यह शुरुआती कीमत SpaceX को बाजार में जल्दी जगह बनाने में मदद करेगी।

सैटेलाइट्स से आप तक कैसे पहुंचेगा इंटरनेट?

स्टारलिंक किट में स्टारलिंक डिश, एक वाई-फाई राउटर, पॉवर सप्लाई केबल्स और माउंटिंग ट्राइपॉड होता है। हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए डिश को खुले आसमान के नीचे रखना होगा। iOS और एंड्रॉइड पर स्टारलिंक का ऐप मौजूद है, जो सेटअप से लेकर मॉनिटरिंग करता है।

तेजी से बढ़ेगा सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेक्टर

GMPCS लाइसेंस मिलने के बाद भारत का सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेक्टर तेजी से आगे बढ़ेगा। इससे लो-अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट के जरिए पूरे देश में इंटरनेट पहुंचाया जा सकेगा। इससे कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव आ सकता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘इसके बाद सैटेलाइट टेलीकॉम सेवाएं देश में तेजी से पूरी तरह से चालू हो जाएंगी। मुझे यकीन है कि भारत में ग्राहकों की संख्या काफी बढ़ेगी।’