IPL में विदेशी खिलाड़ियों कोइंजमाम-उल-हक ने फिर उगला जहर “ • ˌ

IPL में विदेशी खिलाड़ियों को...इंजमाम-उल-हक ने फिर उगला जहर

इंजमाम उल हक ने फिर उगली आग (फोटो-पीटीआई)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने भारत और BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) पर नाराजगी जताई है. उन्होंने दूसरे क्रिकेट बोर्ड्स से आईपीएल 2025 का बहिष्कार करने की अपील की है. इंजमाम का कहना है कि अगर BCCI अपने खिलाड़ियों को विदेशी T20 लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है, तो दूसरे बोर्ड्स को भी ऐसा ही कदम उठाना चाहिए. BCCI का एक सख्त नियम है कि कोई भी सक्रिय भारतीय पुरुष खिलाड़ी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है. केवल रिटायर्ड खिलाड़ियों को ही इसकी इजाजत है. वैसे भारतीय महिला क्रिकेटर जैसे हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधना और जेमिमा रोड्रिग्स विदेशी लीग जैसे BBL और द हंड्रेड में खेलती हैं. यह नियम केवल पुरुष खिलाड़ियों पर लागू होता है.

आईपीएल के खिलाफ उगली इंजमाम ने आग

इंजमाम उल हक ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़ दें, आप आईपीएल को देखें, जहां दुनिया भर के टॉप खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. लेकिन भारतीय खिलाड़ी अन्य लीग में नहीं खेलते. ऐसे में, दूसरे बोर्ड्स को भी आईपीएल में अपने खिलाड़ियों को भेजना बंद कर देना चाहिए. अगर BCCI अपने खिलाड़ियों को किसी भी लीग में खेलने नहीं भेजता है, तो क्या अन्य बोर्ड्स को भी ऐसा ही कदम नहीं उठाना चाहिए?”

इंजमाम ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का भी जिक्र किया. PSL और आईपीएल की तारीखें अक्सर एक-दूसरे से टकराती हैं, जिसके कारण ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी PSL को छोड़कर आईपीएल में खेलना पसंद करते हैं. आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग है, और खिलाड़ियों को यहां मिलने वाली फीस और एक्सपोजर उन्हें आकर्षित करता है.

बीसीसीआई के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग

इंजमाम का मानना है कि अगर अन्य बोर्ड्स एकजुट होकर BCCI के खिलाफ सख्त कदम उठाएं, तो यह स्थिति बदल सकती है. उन्होंने कहा, “अगर सभी बोर्ड्स मिलकर यह फैसला लें कि वे अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में नहीं भेजेंगे, तो BCCI को भी अपने नियमों पर दोबारा विचार करना पड़ेगा.” इंजमाम उल हक बीते कुछ दिनों से भारत विरोधी बयान दे रहे हैं. इंजमाम ने सुनील गावस्कर पर ये आरोप लगाया था कि वो पाकिस्तानी गेंदबाजों के डर से शारजाह छोड़कर भाग गए थे.