
राहुल गांधी
बिहार में पहले चरण के चुनाव में महज 3 दिन का समय बचा है और इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज बिहार के पटना में प्रधानमंत्री मोदी ने सभा की तो कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी ने बेगूसराय में बिगुल फूंका. इसके अलावा आजा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव के अलावा कई अन्य बड़े नेताओं की भी चुनावी जनसभाएं हो रही हैं.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेगूसराय में कहा, “बिहार में हमारा महागठबंधन सत्ता में आएगा और हम आपको सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करेंगे. मैं आपको व्यक्तिगत गारंटी देता हूं कि जिस दिन केंद्र में महागठबंधन सत्ता में आएगा, हम नालंदा विश्वविद्यालय जैसा अच्छा विश्वविद्यालय खोलेंगे. हम ऐसा विश्वविद्यालय खोलेंगे जहां दुनिया भर से छात्र आएंगे और दाखिला लेंगे.”
हमारे राज में किसी एक जाति की सत्ता नहीं होगी- राहुल गांधी
अपने भाषण में राहुल गांधी ने सरकार में किसी एक जाति के वर्चस्व पर भी बात की उन्होंने कहा कि अगर हम बिहार में सरकार बनाते हैं, तो यह सभी के लिए सरकार होगी, किसी विशेष जाति के लिए नहीं.
ट्रंप से डरते हैं पीएम मोदी
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरते हैं, चुनिंदा उद्योगपतियों ने उन्हें अपने नियंत्रण में कर रखा है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं, उनसे कहिए कि योग कीजिए तो वह कुछ आसन करके दिखा देंगे.
1971 में इंदिरा गांधी जी को अमेरिका ने धमकी दी, लेकिन वे नहीं डरीं और जो करना था, वो करके दिखा दिया।
वहीं, जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने नरेंद्र मोदी से कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बंद कर दो तो मोदी ने दो दिन में ऑपरेशन रोक दिया।
सच्चाई ये है कि नरेंद्र मोदी सिर्फ ट्रंप से ही नहीं pic.twitter.com/VKCjA63xfD
— Congress (@INCIndia) November 2, 2025
राहुल ने कहा कि 1971 में इंदिरा गांधी जी को अमेरिका ने धमकी दी, लेकिन वे नहीं डरीं और जो करना था, वो करके दिखा दिया. वहीं, जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने नरेंद्र मोदी से कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बंद कर दो तो मोदी ने दो दिन में ऑपरेशन रोक दिया.
युवाओं को रील देखने कह रहे प्रधानमंत्री
राहुल गांधी आगे कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं से रील देखने को कह रहे हैं, क्योंकि वह ध्यान भटकाना चाहते हैं ताकि वे बेरोजगारी पर सवाल न उठाएं. राहुल गांधी की इस सभा में बड़ी तादाद में युवा पहुंचे थे. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं- BJP ने आपको सस्ता डाटा दिया है ताकि आप रील देखें और रील बनाएं. लेकिन जब आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील देखते हैं, तो इंटरनेट का पैसा अंबानी को मिलता है. पूरा का पूरा फायदा अंबानी का होता है.
नरेंद्र मोदी कहते हैं- BJP ने आपको सस्ता डाटा दिया है ताकि आप रील देखें और रील बनाएं।
लेकिन जब आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील देखते हैं, तो इंटरनेट का पैसा अंबानी को मिलता है। पूरा का पूरा फायदा अंबानी का होता है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 बेगूसराय, बिहार pic.twitter.com/jm6MftdvCs
— Congress (@INCIndia) November 2, 2025
राहुल गांधी ने वादा किया कि जब भी बिहार को उनकी जरूरत होगी वह हाजिर होंगे. उन्होंने कहा कि आपको मुझे बस आदेश देना है कि राहुल यहां आओ, हमें जरूरत है, हमारा काम करो.




