नागपुर में भारत का शानदार आग़ाज़, टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त “ • ˌ

टी20 के बाद ODI में भी टीम इंडिया की जीत

India vs England Highlights:टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज की भी धमाकेदार शुरुआत की। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले गए पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की। नागपुर में हुए इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की टीम 248 रन पर सिमट गई। इसके बाद शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने सिर्फ 40 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर अहम मानी जा रही इस सीरीज के साथ टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में लंबे अंतराल के बाद वापसी की। इससे पहले भारतीय टीम ने जुलाई-अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी जो वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद उनकी पहली और एकमात्र वनडे श्रृंखला थी। ऐसे में खिलाड़ियों का इस फॉर्मेट में ढलना महत्वपूर्ण था। वहीं ज्यादातर खिलाड़ियों ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।

खराब शुरुआत के बाद हर्षित-जडेजा की वापसी

भारत ने पहले गेंदबाजी की जहां मोहम्मद शमी ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन वनडे डेब्यू कर रहे हर्षित राणा पर इंग्लिश ओपनर्स ने आक्रामक रुख अपनाया। महज 9 ओवर में 75 रन जोड़ने के बाद फिल सॉल्ट (45) रन आउट हुए जिसके बाद भारत ने वापसी की। हर्षित ने बेन डकेट (32) और हैरी ब्रूक (0) को आउट कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया जबकि रवींद्र जडेजा ने जो रूट (19) को पवेलियन भेजा।

बटलर-बैथल ने संभाली इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने युवा ऑलराउंडर जैकब बैथल के साथ मिलकर पारी को संभाला। बटलर (52) और बैथल (51) ने अहम अर्धशतक लगाए लेकिन जडेजा ने बैथल को आउट कर इंग्लैंड की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाया। आखिर में जोफ्रा आर्चर (21) के कुछ बड़े शॉट्स के दम पर इंग्लैंड 248 रन तक पहुंच सका। हर्षित और जडेजा ने 3-3 विकेट लिए जबकि शमी, अक्षर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।

रोहित फ्लॉप, शुभमन-अय्यर ने पलटा खेल

हर्षित राणा का डेब्यू प्रभावशाली रहा लेकिन सभी की निगाहें यशस्वी जायसवाल पर थीं जिन्हें विराट कोहली की गैरमौजूदगी में डेब्यू का मौका मिला। हालांकि वो 15 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार हो गए। कप्तान रोहित शर्मा (2) भी फॉर्म में वापसी नहीं कर सके और गलत शॉट खेलकर आउट हो गए।

इसके बाद शुभमन गिल (87) और श्रेयस अय्यर (59) ने मिलकर पारी को संभाला। अय्यर ने आते ही तेज खेल दिखाया और सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक जमाया हालांकि वह इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। उनके आउट होने के बाद अक्षर पटेल (52) को प्रमोट किया गया जिन्होंने शुभमन के साथ 108 रन की साझेदारी कर भारत की जीत तय कर दी। शुभमन अपने शतक से 13 रन दूर रह गए जबकि अक्षर भी अर्धशतक के बाद आउट हो गए।

अंत में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया और भारत ने 40 ओवर में ही 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।