भारतीय दिग्गज ने की संन्यास से वापसी, टीम इंडिया की खातिर 273 दिन में बदला फैसला “ • ˌ

भारतीय दिग्गज ने की संन्यास से वापसी, टीम इंडिया की खातिर 273 दिन में बदला फैसला

सुनील छेत्री एक बार फिर भारतीय जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे.Image Credit source: PTI

खेलों में संन्यास के ऐलान के बाद वापसी के कई उदाहरण देखने को मिले हैं और अब एक भारतीय दिग्गज भी ऐसी ही वापसी करने जा रहा है. जी हां, भारत के महानतम फुटबॉल खिलाड़ी और पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने संन्यास से वापसी का ऐलान कर दिया है. छेत्री ने टीम इंडिया को क्वालिफिकेशन हासिल करने में मदद करने के लिए ये बड़ा फैसला किया है. भारतीय फुटबॉल संघ ने गुरुवार को इसका ऐलान किया और बताया कि मार्च विंडो में होने वाले मुकाबले के लिए सुनील छेत्री वापसी करने जा रहे हैं.

भारतीय फुटबॉल के सबसे सफल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने पिछले साल ही इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान किया था. 40 साल के हो चुके छेत्री ने 6 जून को कुवैत के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था, जो 0-0 से ड्रॉ रहा था. ये वर्ल्ड कप 2026 का क्वालिफायर मुकाबला था लेकिन भारतीय टीम को सफलता नहीं मिल पाई थी. तब आंसुओं के साथ छेत्री की विदाई हुई थी. अब एक बार फिर वो भारतीय जर्सी में मैदान पर अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.

(खबर अपडेट हो रही है)