Indian Coast Guard Bharti 2025: भारतीय तटरक्षक बल में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, 69,100 रुपये महीना तक मिलेगी सैलरी

Indian Coast Guard Bharti 2025: भारतीय तटरक्षक बल में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, 69,100 रुपये महीना तक मिलेगी सैलरी

भारतीय तटरक्षक बल में 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका

Indian Coast Guard Bharti 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय तटरक्षक बल ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत 10वीं पास अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. यानी भारतीय तटरक्षक बल में 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का मौका है. इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 69,100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. उसके ऊपर से भत्ते अलग से मिलेंगे.

आइए जानते हैं कि भारतीय तटरक्षक बल ने किन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है? आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू हो रही है? आवेदन कैसे कर सकते हैं?

इन पदों पर होगी भर्ती

भारतीय तटरक्षक बल ने मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, एमटीएस (प्यून), एटीएस (ड्राफ्टी), एमटीएस (पैकर), लास्कर 1st क्लास के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 9 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

11 नवंबर तक पोस्ट करना होगा आवेदन फॉर्म

भारतीय तटरक्षक बल ने इन पदों पर भर्ती के लिए 27 सितंबर काे नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 11 नंवबर है. आवेदन पोस्ट करना होगा. यानी अंतिम तारीख तक आवेदन दि कमांडर, कोस्ट गार्ड रीजन (A&N), पोस्ट बॉक्स नंबर 716, हड्डो (PO), श्री विजय पुरम 744102, अंडमान एंड निकोबार के पते पर भेजना है.

कैसे करें आवेदन

आवेदन ऑफलाइन करना है. इसके लिए आवेदन फाॅर्म नोटिफिकेशन से प्रिंट लिया जा सकता है. आवेदन को हिंदी या इंग्लिश में सावधानी से भरना है. आवेदन फाॅर्म के साथ वैलिड आईडी प्रूफ, मांगे गए शैक्षणिक दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज, 2 पासपोस्ट साइज फोटो और 50 रुपये का पोस्टल स्टैंप संलग्न होना चाहिए.

आयु सीमा क्या है? चयन कैसे होगा

इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो सभी पदों के लिए 18 से 27 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. लास्कर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. मोटर ट्रांसपोर्ट पद के लिए हैवी और लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस और 2 साल का अनुभव भी जरूरी है. इसी तरह अन्य पदों पर भी उससे जुड़े क्षेत्रों में 2 साल का अनुभव होना चाहिए. चयन लिखित परीक्षा, कौशल/ट्रेड परीक्षा और मेरिट सूची के आधार पर होगा.

इन पदाें पर भर्ती के लिए जारी किए गया नोटिफिकेशन यहां क्लिक कर देखें.

ये भी पढ़ें–लापरवाही या कामचोरी! UP की स्कूलों से डिजिटली लापता हुए 10,569 बच्चे, RTE का सपना कैसे होगा पूरा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *