Indian Cinemas Most Prolific Headliners: अक्खा बॉलीवुड छोड़ो… बादशाह के सामने सब हैं कम, अमिताभ-आमिर से भी आगे निकले किंग खान शाहरुख

हर साल बॉलीवुड के गलियारों से एक से बढ़कर एक फिल्में आती हैं. बीते 25 सालों में ये इंडस्ट्री बहुत बदली है. इसी के साथ बदला है लोगों का फिल्में देखने और उन्हें समझने का तरीका. बीते 25 सालों में इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स आए जिनका करियर चमक उठा, वहीं कई ऐसे भी थे जिन्हें फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

बॉलीवुड के गलियारों से बीते सालों में कई गॉसिप्स भी निकलीं, कई रिश्ते बने और कई टूटे, जिसके बाद स्टार्स की खूब चर्चा रही. इसी बीच IMDb की एक ऐसी लिस्ट सामने आई है, जिसने सभी फैंस को चौंका दिया है. इस लिस्ट में बीते 25 सालों के सबसे बड़े और पॉप्युलर स्टार्स को शामिल किया गया है, जिन्होंने IMDB की टॉप 130 फिल्मों में अपनी जगह बनाई है.

IMDB की टॉप 5 की लिस्ट

IMDB ने इस साल के Indian Cinemas Most Prolific Headliners’ रेंकिंग का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम सबसे ऊपर है. इस लिस्ट में बीते 25 सालों में IMDB की टॉप 5 की लिस्ट में सबसे ज्यादा आने वाले स्टार्स का नाम शामिल है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर शाहरुख का नाम होना, ये बात साबित करता है कि शाहरुख खान इंडियन सिनेमा में क्या स्टारडम है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 25 साल की टॉप 130 फिल्मों में से टॉप 20 फिल्में शाहरुख खान की ही हैं. यही नहीं, साल 2000 से लेकर 2024 तक, शाहरुख की फिल्मों ने ही नंबर 1 का स्पॉट हासिल किया है. यहां तक की वो साल जब शाहरुख खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, तब भी शाहरुख सबसे पॉप्युलर इंडियन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल थे. साल 2024 में तो शाहरुख हर एक हफ्ते के टॉप 10 में शामिल हैं.

130 टॉप फिल्मों की लिस्ट

शाहरुख के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और ग्रीक गॉड ऑफ बॉलीवुड ऋतिक रोशन का है. दोनों की 11-11 फिल्में 130 टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, वहीं अजय देवगन टॉप 7 फिल्मों के साथ पांचवे स्पॉट पर हैं. इसके अलावा, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और रानी मुखर्जी 6-6 फिल्मों के साथ लिस्ट में शामिल हैं. पांच फिल्मों के साथ अभिषेक बच्चन, पत्नि ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, करीना कपूर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार भी इस लिस्ट में हैं.

चार टॉप फिल्मों वाले स्टार्स की बात की जाए तो रश्मिका मंदाना, कमल हासन, प्रभास, राजकुमार राव, विजय सेतुपति, श्रद्धा कपूर, रणवीर सिंह, काजोल, सैफ अली खान, शाहिद कपूर, अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा भी लिस्ट में हैं. बात करें, साल 2024 की पॉपुलैरिटी लिस्ट की तो दीपिका पादुकोण ने इस लिस्ट को टॉप किया है. ये रेंकिंग्स IMDB की जनवरी 2014 से अप्रैल 2024 की वीकली लिस्ट के आंकड़ों पर आधारित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *