होली के खास मौके पर साई बाबा की शरण में पहुंचा भारतीय कप्तान, IPL 2025 से पहले लिया आशीर्वाद “ • ˌ

होली के खास मौके पर साई बाबा की शरण में पहुंचा भारतीय कप्तान, IPL 2025 से पहले लिया आशीर्वाद

साई बाबा की शरण में पहुंचे सूर्यकुमार यादव . (फोटो- Pti)

होली रंगों का त्यौहार है, जो हमारें भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. आज 14 मार्च 2025 को देशभर में होली की धूम देखने को मिल रही है. इस खास मौके पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव साई बाबा की शरण में पहुंचे हैं. सूर्यकुमार ने अपनी पत्नी के साथ शिरडी जाकर साई बाबा के मंदिर में दर्शन किए. बता दें, सूर्या फिलहाल टी20 टीम का ही हिस्सा हैं, इसलिए वह एक्शन से दूर हैं. वह जल्द ही आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे, जहां वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं.

साई बाबा की शरण में पहुंचे सूर्यकुमार यादव

मंदिर ट्रस्ट ने सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपनी पत्नी के साथ दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पूजा की और साथ ही मंदिर परिसर में लोगों से मुलाकात भी की. दर्शन के बाद श्री साई बाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी की ओर से उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी भीमराज दराडे ने उनको सम्मानित भी किया गया. बता दें, ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले भी सूर्या यहां पहुंचे थे.

IPL 2025 में दिखाएंगे जलवा

बता दें, सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. वह पिछले कई सीजन से इसी टीम का हिस्सा हैं. इस बार भी मुंबई ने उन्हें रिटेन किया था. मुंबई ने सूर्यकुमार यादव को रिटेन करने के लिए 16.35 करोड़ रुपए खर्च किए थे. वह हार्दिक पांड्या के साथ मुंबई के दूसरे सबसे महंगे रिटेंशन थे. उनसे ज्यादा पैसे सिर्फ जसप्रीत बुमराह को मिले थे.

वहीं, आईपीएल में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 150 मुकाबले खेले हैं. इनमें से 106 मैच उन्होंने मुंबई की टीम के लिए ही खेले हैं. इस दौरान वह 32.08 की औसत से 3594 रन बना चुके हैं. जिसमें 24 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. उन्होंने ये रन 145.32 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. जो उन्हें एक खास बल्लेबाज बनाता है. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाद से ही वह भारतीय टी20 टीम की कमान भी संभाल रहे हैं.