भारतीय सेना ने पाकिस्तान बॉर्डर पर दिखाया दम, अमोघ फ्यूरी अभ्यास कर परखी युद्ध क्षमता, ड्रोन्स का किया इस्तेमाल

भारतीय सेना ने पाकिस्तान बॉर्डर पर दिखाया दम, अमोघ फ्यूरी अभ्यास कर परखी युद्ध क्षमता, ड्रोन्स का किया इस्तेमाल

भारतीय सेना ने महायुद्ध अभ्यास किया

भारतीय सेना ने पाकिस्तान सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर राजस्थान के थार मरुस्थल स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (MFFR) में इंटीग्रेटेड फायर पावर एक्सरसाइज अमोघ फ्यूरी का सफल आयोजन किया. इस बड़े अभ्यास में सेना ने टैंक, इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहन, अटैक हेलीकॉप्टर, लंबी दूरी की आर्टिलरी, ड्रोन्स और आधुनिक हथियार का इस्तेमाल कर अपनी युद्ध क्षमता का प्रदर्शन किया.

सैनिकों की तुरंत तैनाती और आक्रामक जमीनी कार्रवाइयों के जरिए कई हथियारों और यूनिट के बीच तालमेल दिखाया गया. अभ्यास का उद्देश्य वास्तविक युद्ध जैसी परिस्थितियों में युद्ध क्षमता, समन्वय और तैयारियों का परीक्षण करना था. इसके दौरान नेटवर्क आधारित संचार, कमान एवं नियंत्रण संरचना और वास्तविक समय की निगरानी व लक्ष्य साधन प्रणालियों का प्रयोग कर साझा ऑपरेटिंग पिक्चर तैयार की गई. इससे आधुनिक युद्धक्षेत्र में उभरते खतरों से निपटने की सेना की क्षमता का परीक्षण हुआ.

पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की कोशिश

भारतीय सेना ने अपने इस इस शक्ति प्रदर्शन से पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश देने की कोशिश की है. यह भी संदेश दिया कि वह किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है . यही वजह है कि भारतीय सेना ने इस शक्ति प्रदर्शन को पाकिस्तान बॉर्डर के पास किया है. सेना ने इस अभ्यास से यह भी पता लगाने की कोशिश की है कि अगर भविष्य में पाकिस्तान से युद्ध जैसी स्थिति बनती है तो उससे कैसे निपटा जा सके. इस दौरान भारतीय सेना ने ड्रोन्स का भी बखूबी अभ्यास किया है.

सेना के हर पार्ट ने लिया हिस्सा

अमोघ फ्यूरी महा अभ्यास में भारतीय सेना के हर पार्ट ने हिस्सा लिया है. सभी जवानों ने अपना 100 फीसदी दिया है. इसे रूटीन अभ्यास माना जा रहा है. सेना की तरफ से वैसे इस कोई बयान सामने नहीं आया है. माना जा रहा है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के सीजफायर के उल्लंघन करने मामलों को देखकर यह अभ्यास बड़े स्तर पर किया गया है.