6G क्रांति में भारत करेगा दुनिया का नेतृत्व, IMC 2025 में बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

6G क्रांति में भारत करेगा दुनिया का नेतृत्व, IMC 2025 में बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाImage Credit source: X/JM_Scindia

India Mobile Congress 2025: इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत अब सिर्फ तकनीक का उपभोक्ता नहीं, बल्कि ग्लोबल स्तर पर मानक तय करने वाला इनोवेटर बन चुका है. उन्होंने दावा किया कि 6G तकनीक भारत को विश्व नेतृत्व दिलाएगी और 2035 तक यह भारत की जीडीपी में 1.2 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा कर सकती है.

6G से भारत का भविष्य

सिंधिया ने कहा कि 6G तकनीक कृषि, स्मार्ट सिटी, स्वास्थ्य, आपदा मैनेजमेंट जैसे हर क्षेत्र को बदलने की क्षमता रखती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है जब दुनिया कहेगी कि वैश्विक तकनीक भारत पर निर्भर है. सरकार की योजना भारत 6G एलायंस के जरिए अगले कुछ सालों में 6G पेटेंट्स में वैश्विक हिस्सेदारी हासिल करने की है.

सैटकॉम से नई छलांग

मंत्री ने बताया कि सैटेलाइट कम्युनिकेशन (Satcom) भारत की डिजिटल रणनीति का अहम हिस्सा बनने जा रहा है. वर्तमान में 4 अरब डॉलर का यह क्षेत्र 2033 तक 15 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. सिंधिया ने कहा कि Satcom तकनीक जमीन से लेकर समुद्र और अंतरिक्ष तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी, जिससे ग्लोबल स्तर पर जुड़ाव का नया दौर शुरू होगा.

आत्मनिर्भर भारत से प्रोडक्ट नेशन तक

PLI योजना का जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा कि इसके तहत अब तक 91,000 करोड़ रुपये का उत्पादन, 18,000 करोड़ रुपये का निर्यात और 30,000 नई नौकरियां पैदा हुई हैं. यह भारत की पहचान को सर्विस नेशन से प्रोडक्ट नेशन में बदल रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य की दिशा इनोवेशन, डिजाइन और एक्सपोर्ट-ड्रिवन मैन्युफैक्चरिंग में है.

डिजिटल स्किल्स से दुनिया का नेतृत्व

सिंधिया ने कहा कि इस पूरे डिजिटल परिवर्तन की जड़ में भारत की जनता है. आने वाले समय में भारत दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल स्किल्ड फोर्स बनेगा. सरकार का मानना है कि 6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पेस-आधारित नेटवर्क जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता भारत को दीर्घकालिक तकनीकी बढ़त दिलाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *