अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो चौंकाने वाला है। उन्होंने पहले तो पाकिस्तान के साथ एक बड़ा तेल समझौता करने की बात कही, और फिर भारत का नाम लेकर कहा कि शायद एक दिन भारत भी पाकिस्तान से तेल खरीदेगा।

यह बात ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर कही। उन्होंने लिखा कि अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर एक बहुत बड़ा तेल भंडार विकसित करेंगे।
क्या कहा ट्रंप ने?
ट्रंप ने लिखा, “हमने पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है। अब अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर वहां के तेल के भंडार को विकसित करेंगे। और कौन जाने, शायद भविष्य में पाकिस्तान भारत को भी तेल बेचे!”
तेल कंपनी का नाम अभी तय नहीं
ट्रंप ने यह भी कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि इस साझेदारी को अमेरिका की कौन सी तेल कंपनी लीड करेगी। उन्होंने हंसी के अंदाज़ में कहा कि हो सकता है एक दिन भारत भी पाकिस्तान से तेल खरीदने लगे।