
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल (फोटो-पीटीआई)
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. बड़ी खबर ये है कि न्यूजीलैंड के बड़े मैच विनर गेंदबाज मैट हेनरी बाहर हो गए हैं. वो सेमीफाइनल में चोटिल हो गए थे. टीम इंडिया के लिए ये बड़ी अच्छी खबर है क्योंकि पिछले दो सालों में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. वैसे टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली प्लेइंग इलेवन ही फाइनल में उतरी है. मतलब टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर रही है. वहीं दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पंड्या ही निभाएंगे और शमी बॉलिंग अटैक को लीड करेंगे.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम, डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, काइल जेमिसन, विलियम ओरॉर्क, नाथन स्मिथ.
भारत-न्यूजीलैंड के ये खिलाड़ी हैं फॉर्म में
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 217 रन विराट कोहली ने बनाए हैं, उनका औसत 72 से ज्यादा का है. वो एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं. श्रेयस अय्यर ने भी 48 से ज्यादा की औसत से 195 रन हैं. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 226 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने 195, टॉम लैथम ने 191 रन बनाए हैं. केन विलियमसन भी 189 रन बना चुके हैं.
ये गेंदबाज हैं फॉर्म में
भारत के लिए सबसे ज्यादा 8 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए हैं. वरुण चक्रवर्ती ने 7 विकेट लिए हैं. न्यूजीलैंड के लिए सैंटनर ने 7 विकेट झटके हैं. बड़ी खबर ये है कि न्यूजीलैंड के मैट हेनरी जिनके सबसे ज्यादा 10 विकेट हैं, वो फाइनल से बाहर हो गए हैं.